नई दिल्ली/नूंह: गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए पर खेडला गांव के समीप ऑल्टो कार से टकराने से बचाने के चक्कर में एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गढ्ढों में जा गिरी. बोलेरो में सवार एक ही गांव के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने नलहड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है.
ब्रेकर पार करते ही अनियंत्रित हो गई बोलेरो
स्थानीय लोगों ने बताया कि बोलेरो की गति काफी तेज थी. गाड़ी चालक ने तेज रफ्तार से खेडला गांव के पास स्थित ब्रेकर को पार किया. ब्रेकर पार करते ही बोलेरो तेज गति के कारण अनियंत्रित हो गई और आगे चल रही ऑल्टो कार से टकराने से बचाने के चक्कर में चालक ने गाड़ी को सड़क से नीचे उतार दिया. जिसके कारण गाड़ी सड़क के नीचे स्थित गढ्ढे में जाकर फंस गई.
तेज रफ्तार के कारण गाड़ी कई पलटी मारते हुए पास के पेड़ से टकरा गई. जिसके कारण गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घायलों की पहचान फिरोजपुर नमक गांव के रहने वाले साबिर पुत्र हब्बी उम्र 41 साल, साद पुत्र साबिर उम्र 4 साल , शाहरुख पुत्र इमाम उम्र 35 साल, शकील पुत्र अख्तर उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है.
सिंगल रोड के कारण खूनी मार्ग के नाम से मशहूर है यह मार्ग
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह रोड सिंगल लेन है. जिसके कारण एक बार में एक ही गाड़ी जा सकती है. लोगों ने बताया कि उन्होंने सरकार से कई बार मांग की है कि इस रोड को चौड़ा किया जाए. लेकिन यह आज तक चौड़ा नहीं किया गया. जिसके कारण आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं.
लोगों ने कहा कि चुनाव के समय कई राजनीतिक दलों ने इस मार्ग को चौड़ा करने का भरोसा दिलाया था, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई भी काम नहीं हुआ है. आए दिन इस मार्ग पर सड़क हादसे हो रहे हैं. जिनमें न केवल लोगों की जान जा रही है बल्कि उनके अंग भी भंग हो रहे हैं. लोगों ने केंद्र व राज्य सरकार से नूंह -राजस्थान सीमा तक गुरुग्राम-अलवर राजमार्ग को चौड़ा करने की मांग की है.