नई दिल्ली/गुरुग्राम: रविवार को दिल्ली की अनाज मंडी में भीषण आग लग गई. वहीं दूसरी तरफ इसी दिन गुरुग्राम के मानेसर में भी एक फैक्ट्री में आग लग गई. आग मानेसर के सेक्टर-8 स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी.
मानेसर की फैक्ट्री में लगी आग
जानकारी के मुताबिक मानेसर के सेक्टर 8 में आग लगी. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर करीब 6 फायर टेंडर की गाड़ियां पहुंची. जिन्होंने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत ये रही कि संडे होने की वजह से फैक्ट्री में कोई नहीं था. वहीं ये अभी तक साफ नहीं हो सका है, इस बिल्डिंग में सुरक्षा नियामक ठीक थे या नहीं और आग लगने का कारण क्या था.
दिल्ली अनाज मंडी कांड में 43 की मौत
दिल्ली की अनाज मंडी में भीषण आग लग गई. इस हादसे में अब तक करीब 43 लोगों की मौत हो चुकी है. रिहायशी इलाके में अवैध तरीके से काम किए जाने की भी खबरें सामने आईं हैं. पुलिस ने इमारत के मालिक रेहान को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
वहीं घटना में मरने वालों के परिवारजनों को पीएम मोदी, सीएम केजरीवाल, सीएम नीतीश कुमार सहित भाजपा ने मुआवजा राशि देने का एलान किया है. बता दें कि 1997 के उपहार सिनेमा आग त्रासदी के बाद राष्ट्रीय राजधानी में हुई ये दूसरी सबसे बड़ी त्रासदी है. उपहार सिनेमा आगकांड में 59 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.