नई दिल्ली/गुरुग्राम: राजस्थान की सीमा पर मौजूद खोरी कलां गांव में बने कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर विभाग को दी. आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच आग पर काबू करने में जुट गई. आग किस कारण से लगी अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
साथ आए हरियाणा और राजस्थान के दमकलकर्मी
कबाड़ के गोदाम में आग लगते ही स्थानीय लोगों ने राजस्थान के भिवाड़ी और तावडू दमकल विभाग को मामले के बारे में जानकारी दी. मामले की सूचना मिलते ही राजस्थान अग्निशमन विभाग की 15 गाड़ियां और तावडू से दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. जिन्होंने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मामले के बारे में बताते हुए राजस्थान के फायर कर्मचारी ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलते ही भिवाड़ी से 15 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि आग काफी भयंकर लगी थी. यहां दमकल के पहुंचने पर ही करीब 18 ब्लास्ट हुए. उन्होंने बताया कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
वहीं तावडू के फायर कर्मचारी ने बताया कि कबाड़ के गोदाम में आग लगने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम ने फायर विभाग को दी. जिसके बाद राजस्थान भिवाड़ी के फायर विभाग भी अपनी 15 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों राज्यों की दमकल विभाग ने साथ मिलकर आग पर काबू पाया.
वहीं अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. आग लगने के बाद से ही कबाड़ गोदाम का मालिक मौके पर से फरार हैं.