नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के सोहना में शिव कुंड नामक गर्म पानी के चश्मे के नजदीक बीच बाजार में एक कॉस्मेटिक की दुकान में सुबह अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आग की सूचना दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड की दी.
सूचना पाकर सोहना फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पहुंची और आग पर काबू पाने की पुरजोर कोशिश की. लेकिन आग भयंकर होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जिसके चलते फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी गुरुग्राम और एक गाड़ी मेवात से बुलाई गई. लेकिन गाड़ियों के पहुंचने तक आग तीन मंजिली दुकान के अंदर भरा हुआ कास्मेटिक का सामान जलकर खाक हो गया.
दुकान के मालिक के मुताबिक उसे सुबह साढ़े आठ बजे दुकान के अंदर से आवाज आने की जानकारी मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर देखा तो दुकान के अंदर आग लगी हुई थी. दुकान मालिक की माने तो दुकान के अंदर करोड़ों रुपये का समान भरा हुआ था जो आग में जलकर राख हो गया.