नई दिल्ली/गुरुग्राम: पुलिस ने गाड़ी रुकवा कर लूटपाट हत्या के प्रयास और छीना-झपटी करने वाले कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी इरशाद नूंह का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी इरशाद सड़कों पर गाड़ियां रुकवा कर लूट-हत्या जैसी वारदातों को सरेआम अंजाम देता था. इस अपराधी के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
इरशाद पर गुरुग्राम पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था. गुप्त सूचना के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने अपराधी को पकड़ा है.