नई दिल्ली/नूंह: फिरोजपुर झिरका पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश प्रबंधक ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सफावत उर्फ टकला पुत्र हसुद्दीन चोरी की बाइक के साथ तिजारा की तरफ से फिरोजपुर झिरका आएगा. जिसके बाद पुलिस ने हवलदार सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर सफावत उर्फ टकला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस पूछताछ के बाद सफावत उर्फ टकला से दो बाइक बरामद की गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सफावत उर्फ टकला अब तक बाइक चोरी की कई वारदातों को अंदाम दे चुका है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. ताकि आरोपी के दूसरे साथियों के बारे में भी पता लगाया जा सके.