नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना में शार्ट सर्किट से घर में अचानक आग लग गई. इस हादसे में व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई और बेटे ने अपनी जान कूदकर बचाई. ये हादसा सोहना के सहजावास गांव के पास बसी देव कॉलोनी का है, जहां पर देर रात आग लगी थी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची.
बीती देर रात भोंडसी थाना अंर्तगत आने वाले गांव सहजावास के पास बसी देव कॉलोनी पार्ट एक मे शार्ट सर्किट होने के कारण घर मे अचानक आग लग गई जिस हादसे में कमरे के अंदर सो रहे 35 साल के सूरजपाल नामक व्यक्ति की मौके पर ही जलने से मौत हो गई जबकि मृतक के पुत्र ने काफी मशक्कत के बाद जगले से कूदकर अपनी जान बचाई. आग की सूचना स्थानीय लोगों ने भोंडसी पुलिस थाना व फायर बिर्गेड को दी.
मौके पर सोहना व गुरुग्राम के सेक्टर 29 से पहुंची फायर बिर्गेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया व पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सोहना के नागरिक हस्पताल के शव गृह पहुंचाया. जहां से शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के पुत्र के राहुल के बयान पर 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस को दिए बयान में मृतक के पुत्र राहुल ने बताया कि मेरे पिता गुरुग्राम की एक कंपनी में गाड़ी चलाने का काम करते थे. अचानक देखा कि वे कमरे में धुंआ उठ रहा है. बेटे कैसे भी करके खिड़की के से बाहर की तरफ कूद गया और बाल-बाल बच गया, लेकिन पिता की आग में जलने से मौत हो गई.