ETV Bharat / city

गुरुग्राम पहुंचेगा पंजाब और राजस्थान के किसानों का जत्था, भारी पुलिस बल तैनात

सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर चुके किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों ने अपने आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया है. खबर है कि रविवार को पंजाब और राजस्थान के किसान ट्रैक्टर के जरिए गुरुग्राम पहुंच सकते हैं.

farmers-from-punjab-and-rajasthan-will-reach-gurugram-heavy-police-force-deployed
गुरुग्राम पहुंचेगा पंजाब और राजस्थान के किसानों का जत्था
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 7:54 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्रामः दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन का आज 17वां दिन है. केंद्र सरकार से बातचीत ना बनने के बाद जहां एक तरफ किसानों ने देशभर के सभी टोल नाकों को टोल फ्री करने का एलान किया है. तो वहीं दूसरी ओर किसानों ने दिल्ली एनसीआर के हाईवे को 12 दिसंबर से बंद करने का ऐलान किया है. किसानों के इस ऐलान के बाद से गुरुग्राम में मौजूद टोल प्लाजा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

गुरुग्राम पहुंचेगा पंजाब और राजस्थान के किसानों का जत्था

पंजाब और राजस्थान के किसान गुरुग्राम पहुंचेंगे

सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर चुके किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों ने अपने आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही पंजाब-हरियाणा समेत कई जगहों पर किसानों द्वारा टोल फ्री कराए जाने के बाद अलग-अलग राज्यों से किसानों के जत्थे दिल्ली की ओर कूच करने लगे हैं. खबर है कि रविवार को पंजाब और राजस्थान के किसान ट्रैक्टर के जरिए गुरुग्राम पहुंच सकते हैं.

इन टोल प्लाजा पर बढ़ी सुरक्षा

सूत्रों के मुताबिक रविवार तक किसानों का एक जत्था गुरुग्राम पहुंचेगा. किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर के सभी हाइवे और टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल, सरहौल बॉर्डर और पंचगांव बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात है. गुरुग्राम के डीसीपी का कहना है कि किसी भी सूरत में किसानों को नेशनल हाईवे जाम नहीं करने दिया जाएगा.

दिल्ली कूच की तैयारी में किसान

किसानों ने ऐलान किया था कि पूरे देश में रोज प्रदर्शन होगा. पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 14 तारीख को धरने दिए जाएंगे, जो धरने में शामिल नहीं होगा वो दिल्ली को कूच करेगा.

नई दिल्ली/गुरुग्रामः दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन का आज 17वां दिन है. केंद्र सरकार से बातचीत ना बनने के बाद जहां एक तरफ किसानों ने देशभर के सभी टोल नाकों को टोल फ्री करने का एलान किया है. तो वहीं दूसरी ओर किसानों ने दिल्ली एनसीआर के हाईवे को 12 दिसंबर से बंद करने का ऐलान किया है. किसानों के इस ऐलान के बाद से गुरुग्राम में मौजूद टोल प्लाजा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

गुरुग्राम पहुंचेगा पंजाब और राजस्थान के किसानों का जत्था

पंजाब और राजस्थान के किसान गुरुग्राम पहुंचेंगे

सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर चुके किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों ने अपने आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही पंजाब-हरियाणा समेत कई जगहों पर किसानों द्वारा टोल फ्री कराए जाने के बाद अलग-अलग राज्यों से किसानों के जत्थे दिल्ली की ओर कूच करने लगे हैं. खबर है कि रविवार को पंजाब और राजस्थान के किसान ट्रैक्टर के जरिए गुरुग्राम पहुंच सकते हैं.

इन टोल प्लाजा पर बढ़ी सुरक्षा

सूत्रों के मुताबिक रविवार तक किसानों का एक जत्था गुरुग्राम पहुंचेगा. किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर के सभी हाइवे और टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल, सरहौल बॉर्डर और पंचगांव बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात है. गुरुग्राम के डीसीपी का कहना है कि किसी भी सूरत में किसानों को नेशनल हाईवे जाम नहीं करने दिया जाएगा.

दिल्ली कूच की तैयारी में किसान

किसानों ने ऐलान किया था कि पूरे देश में रोज प्रदर्शन होगा. पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 14 तारीख को धरने दिए जाएंगे, जो धरने में शामिल नहीं होगा वो दिल्ली को कूच करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.