नई दिल्ली/गुरुग्राम: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा जारी है. इसी क्रम में गुरुग्राम के सोहना में मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का आगमन हुआ. इसको लेकर प्रशासन पूरी तैयारी कर रखी थी, लेकिन अचानक प्रशासन के हाथ पांव फूल गए.
यात्रा का विरोध करने आए किसान
कुछ किसान इस यात्रा का विरोध करने के लिए चिल्ड पॉइंट पर इकठ्ठे हो गये थे. इस बात की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रा के विरोध की तैयारी कर रहे किसानों को सोहना पुलिस ने समझा-बूझाकर वापस भेज दिया.
इस कारण किसान हैं नाराज
दरअसल ये किसान निराश थे. उन्होंने बताया कि सरसों की बिक्री में इन किसानों का नंबर ही नहीं आया है. उनके टोकन बनने के बाद भी उनकी सरसों की फसल नहीं बिक रही है. जिसके चलते उन्हें काफी नुकसान हुआ है. ये किसान अब भी अपनी फसल के बिकने का इंतजार कर रहे हैं.