नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में गौ तस्करों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई गौ तस्कर गौ रक्षकों पर फायरिंग कर कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करने में लगे हैं, तो कभी कानून के रखवाले पर भी फायरिंग करने से चूक नहीं रहे हैं.
ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें-
दरअसल, मामला कल सुबह का है जब गुरुग्राम पुलिस बाहरी गुरुग्राम के एटीएम को पैक करवाने की चेकिंग पर निकली थी और इसी चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की पिकअप गाड़ी को पुलिस ने रोका और उसमें बैठे युवकों से पूछताछ करनी चाही तभी पिकअप में बैठे गौ तस्करों ने गाड़ी को तेज रफ्तार से भगाया और कुकुडोला गांव जा पहुंचे.
कई किलोमीटर की भाग दौड़ में पुलिस ने जब-जब गौ तस्करों पर नकेल डालने की कवायद की तब-तब गौ तस्कर पुलिस पार्टी पर पहले पथराव और फिर फायरिंग करने लगे. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की मानें तो घटना बिलासपुर थाना क्षेत्र की है. इसमें शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
वहीं इस वारदात में जहां गौ तस्कर हथियारबंद थे तो वहीं पुलिस लाठी डंडों के साथ बदमाशों से दो-दो हाथ कर रही थी. आपको बता दें कि इससे पहले भी गौ तस्करों ने गौ रक्षकों पर बीते साल 10 अक्टूबर की सुबह इसी तरह रोके जाने पर तेज रफ्तार गाड़ी से पहले गौ रक्षकों पर पथराव किया और फिर फायरिंग की.
इस मामले में एसीपी क्राइम की मानें तो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जल्द इस वारदात में शामिल बदमाशों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.
हालांकि, प्रदेश सरकार ने गौ तस्करी को रोकने के लिए आईजी लेवल के अधिकारी तक को नियुक्त कर दिया है, लेकिन बावजूद इसके गौ तस्करों पर लगाम लगाने की सारी कोशिशें बोनी होती नजर आ रही हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कब तक इस वारदात में शामिल गौ तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस मामले का खुलासा कर पाती है.