ETV Bharat / city

गुरुग्राम में भी मिलेगी ई-बाइक, स्कूटी और टैक्सी, ये APP करनी होगी डाउनलोड

साइबर सिटी गुरुग्राम में अब आपको ऐप बेस्ड वाहनों की सुविधा मिलने जा रही है. ये सुविधा 1 अगस्त से शुरू की गई है. इसमें आप बाइक, स्कूटी और टैक्सी किराये पर ले सकते हैं. जिनके लिए अलग-अलग किराया निर्धारित किया गया है.

author img

By

Published : Aug 2, 2019, 10:10 PM IST

ई-बाइक, स्कूटी और टैक्सी,etv bharat

गुरुग्राम: गोवा की तरह अब गुरुग्राम शहर के लोगों को भी ऐप बेस्ड बाइक, टैक्सी और स्कूटी की सुविधा मिलेगी. ये सुविधा 1 अगस्त से शुरू हो गई है. गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) ने इसके लिए मोबिसि नाम की एक कंपनी के साथ करार किया है.

e vehicle service started in gurugram
गुरुग्राम में भी मिलेगी ई-बाइक, स्कूटी और टैक्सी

फिलहाल ये सर्विस न्यू गुरुग्राम से शुरू की जा रही है, जो शहर के 50 लोकेशन पर उपलब्ध होगी. शुरुआत में स्कूटर और बाइक उपलब्ध होगी. इसके बाद साइकिल को भी शामिल किया जाएगा. ये सुविधा सस्ती होने के साथ साथ पर्यावरण के लिए भी बेहतर साबित होगी, क्योंकि इस सुविधा के तहत इलेक्ट्रिक वाहन ही उपलब्ध कराये जाएंगे.

कंपनी ने इस सुविधा के लिए तीन प्रकार का किराया रखा है. ई-बाइक और स्कूटी का किराया कंपनी ने प्रति मिनट, प्रतिदिन और प्रतिमाह के हिसाब से रखा है. दो रुपये प्रति मिनट के हिसाब से इसका किराया होगा. जबकि 149 रुपये 24 घंटे के लिए और 3999 रुपये प्रति माह के हिसाब से देने होंगे.

पैक खत्म होने के बाद बाइक या स्कूटी को पास के प्वाइंट पर वापस करना होगा. हालांकि पैक खत्म होने के बाद भी आप इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. दोबारा रीचार्ज कराने पर जो भी अंतर होगा उसे पेमेंट के दौरान काट लिया जाएगा. ये ऐप आपको गुगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा.

कहां और कैसे करना है रजिस्टर
कंपनी की सेवा लेने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा. यहां पर मोबिसि नाम के ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसमें रजिस्टर करना होगा. केवाईसी का प्रॉसेस हो जाने के बाद आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके जरिए प्रतिदिन या प्रति माह के हिसाब से पेमेंट करनी होगी. इस पर ही बाइक और स्कूटी पर लगे स्कैनर से यह अनलॉक होगी. अनलॉक होने के बाद कस्टमर इसे ले जा सकेगा. याद रहे रजिस्ट्रेशन के दौरान डॉक्युमेंट अप्रूव होने के बाद ही ये सुविधा कस्टमर को मिलेगी.

कहां-कहां होगी सुविधा?
शुरुआत में कंपनी हुडा सिटी सेंटर, इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन, सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन, साइबर सिटी, सोहना रोड, सुशांत लोक के अलावा सेक्टर 44 में पार्किंग प्वाइंट से ये सुविधा देगी. नए गुरुग्राम के बाद जल्द ही कंपनी पुराने शहर में ये सुविधा शुरू करेगी.

गुरुग्राम: गोवा की तरह अब गुरुग्राम शहर के लोगों को भी ऐप बेस्ड बाइक, टैक्सी और स्कूटी की सुविधा मिलेगी. ये सुविधा 1 अगस्त से शुरू हो गई है. गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) ने इसके लिए मोबिसि नाम की एक कंपनी के साथ करार किया है.

e vehicle service started in gurugram
गुरुग्राम में भी मिलेगी ई-बाइक, स्कूटी और टैक्सी

फिलहाल ये सर्विस न्यू गुरुग्राम से शुरू की जा रही है, जो शहर के 50 लोकेशन पर उपलब्ध होगी. शुरुआत में स्कूटर और बाइक उपलब्ध होगी. इसके बाद साइकिल को भी शामिल किया जाएगा. ये सुविधा सस्ती होने के साथ साथ पर्यावरण के लिए भी बेहतर साबित होगी, क्योंकि इस सुविधा के तहत इलेक्ट्रिक वाहन ही उपलब्ध कराये जाएंगे.

कंपनी ने इस सुविधा के लिए तीन प्रकार का किराया रखा है. ई-बाइक और स्कूटी का किराया कंपनी ने प्रति मिनट, प्रतिदिन और प्रतिमाह के हिसाब से रखा है. दो रुपये प्रति मिनट के हिसाब से इसका किराया होगा. जबकि 149 रुपये 24 घंटे के लिए और 3999 रुपये प्रति माह के हिसाब से देने होंगे.

पैक खत्म होने के बाद बाइक या स्कूटी को पास के प्वाइंट पर वापस करना होगा. हालांकि पैक खत्म होने के बाद भी आप इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. दोबारा रीचार्ज कराने पर जो भी अंतर होगा उसे पेमेंट के दौरान काट लिया जाएगा. ये ऐप आपको गुगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा.

कहां और कैसे करना है रजिस्टर
कंपनी की सेवा लेने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा. यहां पर मोबिसि नाम के ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसमें रजिस्टर करना होगा. केवाईसी का प्रॉसेस हो जाने के बाद आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके जरिए प्रतिदिन या प्रति माह के हिसाब से पेमेंट करनी होगी. इस पर ही बाइक और स्कूटी पर लगे स्कैनर से यह अनलॉक होगी. अनलॉक होने के बाद कस्टमर इसे ले जा सकेगा. याद रहे रजिस्ट्रेशन के दौरान डॉक्युमेंट अप्रूव होने के बाद ही ये सुविधा कस्टमर को मिलेगी.

कहां-कहां होगी सुविधा?
शुरुआत में कंपनी हुडा सिटी सेंटर, इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन, सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन, साइबर सिटी, सोहना रोड, सुशांत लोक के अलावा सेक्टर 44 में पार्किंग प्वाइंट से ये सुविधा देगी. नए गुरुग्राम के बाद जल्द ही कंपनी पुराने शहर में ये सुविधा शुरू करेगी.

Intro:गोवा की तरह अब गुरुग्राम शहर के लोगों को ऐप बेस्ड बाइक टैक्सी और स्कूटी की सुविधा 1 अगस्त से शुरू करने हो गई है। गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डिवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) ने इसके लिए एक ओबिसि (Obycy) नामक कंपनी के साथ करार किया है। फिलहाल यह सर्विस न्यू गुड़गांव से शुरू की जा रही हैं, जो शहर के 50 लोकेशन पर उपलब्ध होगी। शुरुआत में स्कूटर और बाइक उपलब्ध होगी। इसके बाद साइकल को भी शामिल किया जाएगा | यह सुविधा सस्ती होने के साथ साथ पर्यावरण के लिए भी बेहतर साबित होगी क्योंकि इस सुविधा के तहत इलेक्ट्रिक वाहन ही उपलब्ध कराये जाएंगे ....Body: शुरुआत में 50 लोकेशन से 500 ई बाइक और स्कूटी से यह शुरुआत की जा रही है। जीएमडीए के बस स्टॉप के अलावा मेट्रो के पास इनकी पार्किंग होगी। एक अगस्त से यह सेवा शुरू की जा रही है। तीन प्रकार का किराया इसके लिए रखा गया है। कंपनी ने तीन प्रकार का किराया रखा है। ई बाइक-स्कूटी का किराया कंपनी ने प्रति मिनट, प्रतिदिन और प्रतिमाह के हिसाब से रखा है। दो रुपये प्रति मिनट के हिसाब से इसका किराया होगा। जबकि 149 रुपये 24 घंटे के लिए और 3999 रुपये प्रति माह के हिसाब से देने होंगे। पैक खत्म होने के बाद बाइक या स्कूटी को पास के पॉइंट पर वापस करना होगा। हालांकि पैक खत्म होने के बाद भी आप इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। दोबारा रीचार्ज कराने पर, जो भी अंतर होगा उसे पेमेंट के दौरान काट लिया जाएगा।
गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा | कंपनी की यह सेवा लेने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। यहां पर मोबिकी नाम के ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसमें रजिस्टर करना होगा। केवाईसी का प्रॉसेस हो जाने के बाद आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके जरिए प्रति दिन या प्रति माह के हिसाब से पेमेंट करनी होगी। इस पर ही बाइक और स्कूटी पर लगे स्कैनर से यह अनलॉक होगी। अनलॉक होने के बाद कस्टमर इसे ले जा सकेगा। याद रहे रजिस्ट्रेशन के दौरान डॉक्युमेंट अप्रूव होने के बाद ही यह सुविधा कस्टमर को मिलेगी।

बाईट= आकाश गुप्ता , CEO Obycy (पुरे बाजू की नीली रंग की शर्ट पहने हुए व् पीला चश्मा पहने हुए )

कंपनी की बाइक और स्कूटी में जीपीएस लगा होगा। उनका वाहन और कस्टमर दोनों पर कंपनी की उनके कंट्रोल रूम से ही नजर होगी। कंपनी की पार्किंग से ही यह वाहन लेकर वहीं पर छोड़ना होगा। कंपनी पार्किंग स्थल पर ही इनके चार्जिंग पॉइंट बनाएगी। पर्यावरण के मद्देनजर शहर में शुरू हो रही यह सुविधा बेहतर साबित हो सकती है। मोबिकी नामक कंपनी ने जीएमडीए के साथ मिलकर सिटी बस और मेट्रो स्टेशन के पास ही अपने पॉइंट बनाएगी। गुरुवार से न्यू गुड़गांव की 50 लोकेशन पर 500 बाइक व स्कूटी मिलेंगी। सिटी बस के बस स्टॉप के अलावा सभी मेट्रो स्टेशनों पर ई बाइक-स्कूटर की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इन बाइक और स्कूटर के लिए आपको प्रति मिनट, प्रतिदिन और एक माह के हिसाब से रुपये चुकाने होंगे।

बाईट=आकाश गुप्ता , CEO Obycy Conclusion:कंपनी का टारगेट इस संख्या को 5 हजार तक ले जाने का है। शुरुआत में कंपनी हूडा सिटी सेंटर, इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन, सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन, साइबर सिटी, सोहना रोड, सुशांत लोक के अलावा सेक्टर 44 में पार्किंग पॉइंट से यह सुविधा देगी। नए गुड़गांव के बाद जल्द ही कंपनी पुराने शहर में यह सुविधा शुरू करेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.