नई दिल्ली/गुरुग्राम: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज साइबर सिटी पहुंच कर बंधवाडी के पास फोर-लेने फ्लाईओवर का उद्घाटन किया है. ये फ्लाईओवर तकरीबन 21 महीनों में बनकर तैयार हुआ है और इसके बनने से गुरुग्राम से फरीदाबाद आने-जाने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.
आपको बता दें कि ये फ्लाईओवर को 11 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है. वहीं दुष्यंत चौटाला के पहुंचने पर मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उनका फूल,मालाएं पहनाकर स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: DU : RLA कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर जीएन साईंबाबा हटाए गए, माओवादियों से संबंध के चलते हैं जेल में बंद
दुष्यंत चौटाला के लिए ये एक राहत बात भी थी क्योंकि किसान आंदोलन के बाद प्रदेश सरकार के मंत्रियों का हर जगह, हर कार्यक्रम का जमकर विरोध किया जा रहा था और गुरुवार को हिसार में एक कार्यक्रम के दौरान भी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को विरोध का सामना करना पड़ा था, लेकिन आज गुरुग्राम में उन्हें किसी भी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा.