नई दिल्ली/गुरुग्राम: हैदराबाद एनकाउंटर पर हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बयान समाने आया है. उन्होंने कहा कि हैदराबाद एनकाउंटर चौंकाने वाला है. दुष्यंत ने कहा कि पुलिस ने जो कार्रवाई की उस पर मैं कुछ नहीं बोलूंगा, लेकिन इस तरह के एक्शन से पहले वेरिफिकेशन जैसे प्रयास किए जाते तो हमारी ज्यूडिशियल सिस्टम के लिए अच्छा होता.
उप मुख्यमंत्री चौटाला गुरुग्राम को सेक्टर 18 स्थित हीपा सेंटर में रोजगार विभाग की राज्य स्तरीय बैठक लेने पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हैदराबाद में हुआ एनकाउंटर मेरे संज्ञान में आया, लेकिन यह बड़ी ही चौंकाने वाली बात है कि पुलिस कस्टडी से आरोपियों ने भागने की कोशिश की है.
पुलिस की कार्रवाई पर टिप्पणी करने से इंकार
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा लिए गए एक्शन पर मैं कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन उसके बावजूद भी अगर एनकाउंटर से पहले सही तरह से जांच हो जाती तो वो न्यायालय व्यवस्था के लिए अच्छा होता.
डॉक्टर से रेप करने वाले आरोपियों का एनकाउंटर
गौरतलब है कि तेलंगाना में महिला वेटरनरी डॉक्टर रेप कांड के चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया गया है. इन चारों पर महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर का आरोप था. पुलिस ने दावा किया है कि ये सभी आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में सभी आरोपी मारे गए हैं.
मदद के बहाने किया था रेप
बता दें कि 28 नवंबर को इन चार आरोपियों ने महिला डॉक्टर को टोल बूथ पर स्कूटी पार्क करते देखा था. इन लोगों ने जानबूझकर महिला डॉक्टर की स्कूटी पंक्चर की थी. इसके बाद मदद करने के बहाने उसको एक सूनसान जगह पर ले जाकर गैंगरेप किया और बाद में पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया.