नई दिल्ली/नूंह: दहेज की मांग को लेकर नवविवाहिता की हत्या करने वाले आरोपी की आज कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट में पेशी से पहले पुलिस ने आरोपी को चार दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. इस पूछताछ के दौरान आरोपी ने दहेज हत्या के गुनाह को कबूल किया और जिस चुन्नी से नवविवाहिता की हत्या की थी उसको भी पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस को अभी भी तीन नामजद आरोपियों की तलाश जारी है.
दहेज हत्या के आरोपी की कोर्ट में पेशी
बता दें कि ये मामला बसई मेव गांव का है, जहां बनवारीलाल ने अपनी दो बेटियां प्रीति और सोनिया की शादी 19 फरवरी 2019 को झिमरावट गांव के श्रीचंद के दो पुत्रों के साथ एक ही घर में की थी. दोनों को बनवारीलाल ने अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज दिया था. दहेज में एक-एक बाइक दोनों बहनों को दी थी.
दहेज कम मिलने के कारण गला घोंटकर की थी हत्या
मिले दहेज से लड़के पक्ष के लोग खुश नहीं थे. जिसकी वजह से शादी सालगिरह पूरी होने से पहले दहेज के लालची दानवों ने सोनिया नाम के नविवाहिता की जान ले ली. हत्या का आरोप उसी पर लगा जिसने जीवन भर संग जीने मरने की कसम खाई थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी पति ने नवविवाहिता का गला घोंटकर मार दिया था. पुलिस को उसी दिन से प्रदीप पुत्र श्रीचंद की तलाश थी, जिसे शुक्रवार को दबोचकर एक दिन के रिमांड पर लिया गया. बता दें कि दूसरी बेटी प्रीति का भी उसके पति के साथ रिश्ता खराब हो चुका था, समय रहते दूसरी बेटी प्रीति ने मायके का रुख कर लिया था.
सास, ननद और जेठ की तलाश जारी
जांच अधिकारी खेम चंद सब इंस्पेक्टर ने पत्रकारों को बताया कि गत 28 जनवरी को झिमरावट गांव में दहेज लोभियों ने बहू को जान से मार दिया था. इसके अलावा पुलिस ने सास, ननद, जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. जिसमें से मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ लग चुका है, बाकि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात पुलिस कह रही है. कोर्ट में पेश होने के बाद पुलिस ने आरोपी को एक दिन की रिमांड पर लिया है.