नई दिल्ली/अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा के हाशमी नगर में स्थित कमर अहमद के गोदाम पर पुलिस और दिल्ली क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की. वहीं इस दौरान टीम ने भारी मात्रा में लाल चंदन की लकड़ी बरामद की. बताया जा रहा है कि यहां बड़े पैमाने पर लाल चंदन की लकड़ी का गोरखधंधा चल रहा था, जिसका पर्दाफाश हुआ है. 50 करोड़ कीमत की लकड़ी मिलने के बाद सबके होश उड़ गए. वहीं बताया जा रहा है कि लकड़ी को बोरों में थर्माकोल लगाकर छिपाया गया था.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा का कहना है कि जो लकड़ी लाई जाती थी, वह न जाने कितने देशों में सप्लाई की जाती थी. मामले में कमर नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी कार्रवाई की जा रही है और न जाने कितने लोग इस कारोबार में संलिप्त हैं, जो विदेशों में लाल चंदन की लकड़ी सप्लाई किया करते थे.