ETV Bharat / city

गुरुग्राम: वोट पाने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार की रैली में हुआ 'अश्लील' डांस - gurugram dance

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है. बादशाहपुर से कांग्रेस प्रत्याशी कमल वीर यादव की जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए मंच पर डांस करवाया.

कांग्रेस उम्मीदवार की रैली में हुआ अश्लील डांस
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 10:19 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा में चुनाव का माहौल है और इस माहौल के बीच नेता वोटर्स को अलग-अलग तरीके से लुभा रहे हैं. कोई घर-घर घूम रहा है, कोई यात्रा कर रहा है तो कोई वादे कर वोटर्स को लुभा रहा है. मगर गुरुग्राम में इस माहौल से हटकर एक अलग ही माहौल तैयार होने लगा है. इस माहौल को कहते हैं. ठुमका लगाओ और वोट पाओ.

कांग्रेस उम्मीदवार की रैली में हुआ अश्लील डांस

कांग्रेस प्रत्याशी की जनसभा में लगे ठुमके

गुरुग्राम के बादशाहपुर से कांग्रेस प्रत्याशी कमल वीर यादव की जनसभा का प्रोग्राम था. जहां पर भीड़ को जुटाए रखने के लिए मतदाताओं के सामने डांस करवाया गया. हालांकि इस डांस की कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई. आपको बता दें कि गुरुग्राम जिले में चार विधानसभा सीटे हैं. 2014 के विधानसभा में बीजेपी ने गुरुग्राम विधानसभा की चारों सीटों पर जीत हासिल की थी.

गुरुग्राम

2014 विधानसभा चुनाव में गुरुग्राम सीट से बीजेपी के उमेश अग्रवाल ने 106106 वोट हासिल कर जीत दर्ज किया था. जबकि दूसरे नंबर पर रहे इनेलो के गोपी चंद गहलोत को 22011 वोट मिले थे.

पटौदी
गुरुग्राम जिले तहत आने वाली पटौदी विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2014 विधानसभा चुनाव में पटौदी सीट से बीजेपी के बिमला चौधरी विधायक चुनी गई थीं.

बादशाहपुर
बादशाहपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है. 2014 विधानसभा चुनाव में बादशाहपुर सीट से बीजेपी के नरबीर सिंह विधायक चुने गए थे.

सोहना
सोहना विधानसभा सीट पर भी बीजेपी का कब्जा है. 2014 विधानसभा चुनाव में सोहना सीट से बीजेपी के तेजपाल जीते थे.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: ललित नागर का स्मृति ईरानी पर वार, कहा- बीजेपी हमेशा धर्म की राजनीति करती है

नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा में चुनाव का माहौल है और इस माहौल के बीच नेता वोटर्स को अलग-अलग तरीके से लुभा रहे हैं. कोई घर-घर घूम रहा है, कोई यात्रा कर रहा है तो कोई वादे कर वोटर्स को लुभा रहा है. मगर गुरुग्राम में इस माहौल से हटकर एक अलग ही माहौल तैयार होने लगा है. इस माहौल को कहते हैं. ठुमका लगाओ और वोट पाओ.

कांग्रेस उम्मीदवार की रैली में हुआ अश्लील डांस

कांग्रेस प्रत्याशी की जनसभा में लगे ठुमके

गुरुग्राम के बादशाहपुर से कांग्रेस प्रत्याशी कमल वीर यादव की जनसभा का प्रोग्राम था. जहां पर भीड़ को जुटाए रखने के लिए मतदाताओं के सामने डांस करवाया गया. हालांकि इस डांस की कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई. आपको बता दें कि गुरुग्राम जिले में चार विधानसभा सीटे हैं. 2014 के विधानसभा में बीजेपी ने गुरुग्राम विधानसभा की चारों सीटों पर जीत हासिल की थी.

गुरुग्राम

2014 विधानसभा चुनाव में गुरुग्राम सीट से बीजेपी के उमेश अग्रवाल ने 106106 वोट हासिल कर जीत दर्ज किया था. जबकि दूसरे नंबर पर रहे इनेलो के गोपी चंद गहलोत को 22011 वोट मिले थे.

पटौदी
गुरुग्राम जिले तहत आने वाली पटौदी विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2014 विधानसभा चुनाव में पटौदी सीट से बीजेपी के बिमला चौधरी विधायक चुनी गई थीं.

बादशाहपुर
बादशाहपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है. 2014 विधानसभा चुनाव में बादशाहपुर सीट से बीजेपी के नरबीर सिंह विधायक चुने गए थे.

सोहना
सोहना विधानसभा सीट पर भी बीजेपी का कब्जा है. 2014 विधानसभा चुनाव में सोहना सीट से बीजेपी के तेजपाल जीते थे.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: ललित नागर का स्मृति ईरानी पर वार, कहा- बीजेपी हमेशा धर्म की राजनीति करती है

Intro:ठुमके लगवाओ वोट पाओ अभियान

वोट के लिए नेता जी ने करवाया अश्लील डांस
कॉग्रेस उम्मीदवार अश्लील डांस के जरिये भीड़ जुटाने की कोशिश में जुटे
अश्लील डांस से भी नही जुटा पाए भी भीड़
बादशापुर पुर से कॉग्रेस उम्मीदवार ने पातली गांव में करवाया अश्लील डांस
बादशाह पुर से कॉग्रेस के उम्मीदवार है राव कमलवीर सिंह
कॉग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा के प्रोग्राम में हुआ अश्लील डांस

Body:हरियाणा में चुनाव का माहौल है और इस माहौल के बीच नेता वोटर्स को अलग-अलग तरीके से लुभा रहे हैं कोई घर-घर घूम रहा है कोई यात्रा करवा रहा है तो कोई वादे कर वोटर्स को लुभा रहा है मगर गुरुग्राम में इस माहौल से हटकर एक अलग ही माहौल तैयार होने लगा है इस माहौल को कहते हैं **ठुमका लगाओ और वोट पाओ** जी हां हमारी बातें आपको बहुत अजीब लग रही होंगी मगर अब जो वीडियो हम आपको दिखाएंगे तो आप खुद हैरान हो जाएंगे कि आखिर एक ऐसी जगह जहा कुछ देर बाद लोगों के भविष्य को लेकर लोगों की जरूरतों को लेकर लोगों की परेशानियों को लेकर वादे किए जाने वाले हैं वहां इस तरह का अश्लील डांस बच्चों महिलाएंं और बुजुर्गों के सामने परोसा जाएगाConclusion:हम आपको बता दे की यह वीडियो गुरूग्राम के पातली गांव की है जहां पर गुरुग्राम बादशाहपुर से कांग्रेस प्रत्याशी कमल वीर यादव कि जनसभा का प्रोग्राम था जहां पर भीड़ को जुटाए रखने के लिए इस तरह का अश्लील डांस मतदाताओं के सामने करवाया गया हालांकि इस डांस की कोई कंप्लेंट पुलिस को नहीं दी गई मगर कैमरे में कैद हुई यह तस्वीरें कहीं ना कहीं वोट मांगने की आड़ में अपना उल्लू सीधा करने जैसी बातें दर्शा रहा है जिसमें वोट लेकर विधायक तो बना जा सकता है मगर इस तरह के डांस देखने वाले बच्चे देश का भविष्य मुश्किल ही बन पाएंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.