नई दिल्ली/गुरुग्राम: चकरपुर गांव की अंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले पीड़ित परिवार का आरोप है कि सुबह करीब 11.30 बजे आधा दर्जन दबंग युवक दलित परिवार के घर में जबरन घुसते हैं और 22 वर्षीय युवती का अपहरण करने की कोशिश करते हैं आरोप है कि दबंगो ने युवती के साथ मारपीट की और और घर में मौजूद लोगों को भी बेरहमी से पीटा.
परिजनों का आरोप है कि दबंगो ने तेजधार हथियार से युवती की नाक काट दी. बाद में उन्होंने परिवार वालों के साथ भी मारपीट शुरू कर दी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. जिसके बाद घर के बाहर भीड़ इकठ्ठी होती देखकर युवक पीड़ितों को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए.
घायल युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन युवती की हालत नाजुक देख उसको दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया. फिलहाल सेक्ट-29 थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. आखिर दबंगों ने घर में घुसकर हमला क्यों किया. इसके पीछे क्या वजह थी, ये तमाम सवाल हैं जो जांच के बाद ही साफ हो पाएंगे लेकिन चकरपुर गांव में पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में देखना होगा कि गुरुग्राम पुलिस आरोपियों तक कब तक पहुंचती है.