गुरुग्राम: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है. आपको बता दें गुरुग्राम लोकसभा हरियाणा की सबसे बड़ी लोकसभा है. इसके लिए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने अधिकारियों की ड्यूटी सुनिश्चित करना शुरू कर दिया है. साथ ही प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और सुविधा के इंतजाम के लिए रुप रेखा भी तैयार कर दी है.
इस बार चुनावों में महिला मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए पिंक मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमें सभी महिलाएं तैनात रहेंगी. आम जन की जागरुकता के लिए चुनाव आयोग ने कुछ टीमों का भी गठन किया है, जो शहरों और गांवों में जाकर सभी को मतदान के लिए जागरुक करेगी. आपको बता दें कि इस बार गुरुग्राम में मतदाताओं की सूची में सबसे बड़ी संख्या में युवा वर्ग शामिल है, जिसमें करीब 1 लाख वोट नई बनी है.
जिले के उपायुक्त अमित खत्री ने प्रेस वार्ता कर बताया कि प्रशासन की पूरी कोशिश है कि कोई भी मतदाता मतदान करने से ना चुके. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका ये भी प्रयास है कि सभी मतदाताओं को उनके वोटर कार्ड मिल सकें. वहीं इस बार गुरुग्राम में चुनाव को लेकर द्रोणाचार्य कॉलेज को मतदान का सेंटर ना बनाकर सेक्टर 14 के गर्ल्स कॉलेज को सेंटर बनाया गया है.
आपको बता दें कॉलेज में सभी ईवीएम मतदान के बाद रखी जाएगी और यहीं मतगणना होगी. जिला प्रशासन ने गर्ल्स कॉलेज को इसलिए चुना है, क्योंकि इस कॉलेज की कनेक्टिविटी काफी बेहतर है.