ETV Bharat / city

सोहना: पहली बार हुई CRPF की ईं-पासिंग आउट परेड - कादरपुर सीआरपीएफ एकेडमी

पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सीआरपीएफ के ट्रेनी अफसरों की पासिंग आउट सेरेमनी हुई. मास्क और दस्ताने पहनकर पहली बार 42 अफसरों ने देश सेवा की शपथ ली. पढे़ं पूरी खबर...

CRPF conducts e passing out parade
CRPF की ईं-पासिंग आउट परेड
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 8:26 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स अकादमी में लॉकडाउन के बीच ई पासिंग आउट परेड हुई. ये परेड कादरपुर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) अकादमी में हुई. 51वें बैच की परेड में 42 अफसर मास्क और दस्ताने पहन कर परेड में शामिल हुए. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी और महानिदेशक ए पी माहेश्वरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑफिसर्स को संबोधित किया गया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि 81 साल पुरानी इस फोर्स में पहली बार इस तरह का बदलाव हुआ है कि सभी ने वर्चुअल सेरेमनी देखी है. देश इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है. चुनौती भरे इस माहौल में अधिकारियों को कार्यभार संभालकर आगे बढ़ना है.

उन्होंने कहा कि ये पासिंग आउट परेड प्रत्येक जवान और उसके परिवार के लिए गर्व का समय होता है. जब देश में कोविड-19 के कारण महामारी फैली है, तो इस समय सीआरपीएफ ने लंबी छलांग लगते हुए ये ई पासिंग आउट परेड आयोजित की है.

इस दौरान पासिंग आउट परेड में परिजनों को शामिल करने के लिए वेब लिंक शेयर किया गया. सीआरपीएफ के अधिकारी और अफसरों के परिजन इस परेड से जुड़े. महामारी के कारण इस बार दीक्षांत समारोह पहले की तरह आयोजित नहीं हो पाया. इस बार अफसर दीक्षांत समारोह में अपने हैरतअंगेज करतब नहीं दिखा पाए.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स अकादमी में लॉकडाउन के बीच ई पासिंग आउट परेड हुई. ये परेड कादरपुर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) अकादमी में हुई. 51वें बैच की परेड में 42 अफसर मास्क और दस्ताने पहन कर परेड में शामिल हुए. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी और महानिदेशक ए पी माहेश्वरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑफिसर्स को संबोधित किया गया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि 81 साल पुरानी इस फोर्स में पहली बार इस तरह का बदलाव हुआ है कि सभी ने वर्चुअल सेरेमनी देखी है. देश इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है. चुनौती भरे इस माहौल में अधिकारियों को कार्यभार संभालकर आगे बढ़ना है.

उन्होंने कहा कि ये पासिंग आउट परेड प्रत्येक जवान और उसके परिवार के लिए गर्व का समय होता है. जब देश में कोविड-19 के कारण महामारी फैली है, तो इस समय सीआरपीएफ ने लंबी छलांग लगते हुए ये ई पासिंग आउट परेड आयोजित की है.

इस दौरान पासिंग आउट परेड में परिजनों को शामिल करने के लिए वेब लिंक शेयर किया गया. सीआरपीएफ के अधिकारी और अफसरों के परिजन इस परेड से जुड़े. महामारी के कारण इस बार दीक्षांत समारोह पहले की तरह आयोजित नहीं हो पाया. इस बार अफसर दीक्षांत समारोह में अपने हैरतअंगेज करतब नहीं दिखा पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.