नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना टेस्ट करवाने वाले लोगों को अब स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट लेने का इंतजार करने की जरूरत नहीं है. जिन लोगों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लिए हैं, उनकी रिपोर्ट मोबाइल के जरिए भेजी जाएगी. जेएमडीए ने एक वेबसाइट जारी की है. अब से कोई भी कोरोना संदिग्ध अपनी रिपोर्ट इस वेबसाइट पर देख सकेगा.
ऐसे लगाएं रिपोर्ट का पता
जेएमडीए की वेबसाइट पर जाकर लोग घर बैठे अपनी कोरोना रिपोर्ट देख सकते हैं. कोरोना संदिग्ध मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने ये वेबसाइट बनाई है. जेएमडीए की ओर से https://onemapggm.gmda.gov.in वेबसाइट पर कोविड-19 रिजल्ट का आइकन दिखाया गया है. इस पर क्लिक करने पर व्यक्ति को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा. जिस पर ओटीपी आएगी. उस ओटीपी को एंटर करने के बाद व्यक्ति अपनी टेस्ट रिपोर्ट देख पाएगा.
जिला प्रशासन ने कहा कि अगर किसी कारणवश यदि रिपोर्ट दिखाई ना दे, तो दोबारा से चेक करने करें. जो मोबाइल नंबर डाला गया है, वो ठीक है या नहीं. रिपोर्ट ना आने के दो कारण हो सकते हैं. या तो आपका नंबर गलत है, या आपकी रिपोर्ट अभी प्रोसिस में है. इसलिए ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है.