नई दिल्ली/गुरूग्राम: हरियाणा के मुस्लिम बाहुल्य जिले नूंह में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को कोरोना वायरस केसों की संख्या 14 थी. उसमें मंगलवार को भारी इजाफा हुआ है. मंगलवार को सुबह स्वास्थ्य ने जो हैल्थ बुलेटिन जारी किया. उसमें 16 नए केस दर्शाए गए. पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है. अभी भी करीब 134 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.
इन राज्यों से आए जमाती
कुल मिलाकर नूंह जिले में अधिकतर केस तबलीगी जमात से संबंधित है. अभी तक महज एक ट्रक चालक ऐसा है जिसका तबलीगी जमात से संबंध नहीं है. मंगलवार को जिन 16 नए केसों की पुष्टि हुई है, उनमें 2 केरल, एक तमिलनाडु, 2 जम्मू-कश्मीर, 2 महाराष्ट्र, 5 उत्तर प्रदेश, 4 बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इन सभी की हिस्ट्री पर नजर डाली जाए तो ये सभी तबलीगी जमात के सदस्य हैं.
नूंह जिले के करीब 30-35 गांव में मार्च के महीने में इनकी ट्रैवल हिस्ट्री है. अब उन गांव को भी खंगाला जा रहा है. जहां पर ये तबलीगी जमात मस्जिदों में रुकी और इस्लाम धर्म का प्रचार किया. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 11 से अधिक लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. इनके अलावा जिले के अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडी खेड़ा तथा नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं.
नूंह जिले में लगातार बढ़ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. सरकार की ओर से लगातार सुरक्षा के कदम उठाए जा रहे हैं. लगातार जमातियों को जांच के लिए बोला जा रहा है. फिर भी कुछ लोग सरकार का सहयोग नहीं दे रहे. गृह मंत्री अनिल विज ने जमातियों को 8 अप्रेल तक समय दिया है. इसके बाद प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी.