नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा के नूंह जिले में अयोध्या केस के बाद से यहां के लोग इंटरनेट की समस्या से जूझ रहे हैं. जिले में वोडाफोन और जिओ के उपभोक्ताओं की संख्या सबसे ज्यादा हैं. एयरटेल और बीएसएनएल के उपभोक्ता भी अच्छी खासी संख्या में हैं, लेकिन यहां इंटरनेट की स्पीड कम होने की वजह से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है.
4जी सेवा में मिल रही है 2जी की स्पीड
उपभोक्ताओं के मुताबिक 4जी सेवा में इंटरनेट की स्पीड 2जी जैसी आती है. कम स्पीड की वजह से मोबाइल एप को खुलने में काफी वक्त लगता है और उपभोक्ता ठंग से इंटरनेट का इस्तेमाल तक नहीं कर पाते. अगर कोई वीडियो अपलोड करने लगे तो कई-कई घंटों इंतजार करना पड़ता है.
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में परेशानी
उपभोक्ताओं के मुताबिक उन्हें रूटीन की चीजों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ना तो वो ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर पा रहे हैं और ना ही ऑनलाइन पेमेंट. इंटरनेट से संबंधित सभी काम ठप पड़े हैं. उपभोक्ताओं ने सरकार और प्रशासन से इंटरनेट की स्पीड को तेज करने की मांग की.