ETV Bharat / city

6 साल से रुका है गली का निर्माण, सरस्वती एनक्लेव की जनता परेशान - 6 साल से छोड़ गया गली निर्माण सरस्वती एनक्लेव

सरस्वती एनक्लेव स्थित एमडी रोड पर एक गली का निर्माण पिछले 6 साल से रुका हुआ है. जिससे यहा रहने वाले लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Construction of the lane has been stopped for 6 years in Saraswati Enclave delhi
6 साल से रुका है गली का निर्माण
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 2:13 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: गोपाल नगर के सरस्वती एनक्लेव स्थित एमडी रोड पर गली के निर्माण रुके होने के वजह से स्थानीय निवासी लोग बेहद परेशान हैं. इस समस्या को लेकर वह कई बार शिकायत भी कर चुके हैं परंतु अब तक इसका समाधान नहीं निकला.

6 साल से रुका है गली का निर्माण

गली में बनी नालियों में जमा हो रहा है कूड़ा
यहां पर गली नंबर 42 और 44 के बीच की गली एक तरफ से टूटी है, तो दूसरी ओर गली के दोनों तरफ बनी नालियों में गंदा पानी और कूड़ा जमा हो जाता है. जिसकी वजह से स्थानीय निवासी पर बीमारियों के शिकार होने का खतरा मंडरा रहा है. यह समस्या आज से नहीं बल्कि पिछले 6 साल से लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है.

6 साल पहले बीच में ही छोड़ दिया गया निर्माण कार्य
नजफगढ़ विकास मंच के महासचिव जय कुमार ने बताया कि 6 साल पहले इस गली का निर्माण शुरू करवाया गया था, परंतु आधी गली का निर्माण करने के बाद आधी गली को ऐसे ही छोड़ दिया गया. जिसके कारण ना तो इस गली से लोगों का आना जाना हो पाता है. और ना ही कभी गली में सफाई करवाई जाती है.

जल्द से जल्द समस्या का समाधान करें सम्बन्धित विभाग
इस समस्या को लेकर यहां के निवासी कई बार गली बनाने वाले ठेकेदारों से लेकर सम्बन्धित विभाग तक का दरवाजा खटखटा चुके हैं परन्तु समाधान नहीं निकला. इसलिए नजफगढ़ विकास मंच संबंधित विभाग से यह गुहार लगती है कि जल्द से जल्द इस गली का निर्माण कार्य पूरा किया जाए.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: गोपाल नगर के सरस्वती एनक्लेव स्थित एमडी रोड पर गली के निर्माण रुके होने के वजह से स्थानीय निवासी लोग बेहद परेशान हैं. इस समस्या को लेकर वह कई बार शिकायत भी कर चुके हैं परंतु अब तक इसका समाधान नहीं निकला.

6 साल से रुका है गली का निर्माण

गली में बनी नालियों में जमा हो रहा है कूड़ा
यहां पर गली नंबर 42 और 44 के बीच की गली एक तरफ से टूटी है, तो दूसरी ओर गली के दोनों तरफ बनी नालियों में गंदा पानी और कूड़ा जमा हो जाता है. जिसकी वजह से स्थानीय निवासी पर बीमारियों के शिकार होने का खतरा मंडरा रहा है. यह समस्या आज से नहीं बल्कि पिछले 6 साल से लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है.

6 साल पहले बीच में ही छोड़ दिया गया निर्माण कार्य
नजफगढ़ विकास मंच के महासचिव जय कुमार ने बताया कि 6 साल पहले इस गली का निर्माण शुरू करवाया गया था, परंतु आधी गली का निर्माण करने के बाद आधी गली को ऐसे ही छोड़ दिया गया. जिसके कारण ना तो इस गली से लोगों का आना जाना हो पाता है. और ना ही कभी गली में सफाई करवाई जाती है.

जल्द से जल्द समस्या का समाधान करें सम्बन्धित विभाग
इस समस्या को लेकर यहां के निवासी कई बार गली बनाने वाले ठेकेदारों से लेकर सम्बन्धित विभाग तक का दरवाजा खटखटा चुके हैं परन्तु समाधान नहीं निकला. इसलिए नजफगढ़ विकास मंच संबंधित विभाग से यह गुहार लगती है कि जल्द से जल्द इस गली का निर्माण कार्य पूरा किया जाए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.