नई दिल्ली/गुरुग्राम: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित कुल 7 नेताओं के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस में शिकायत दी गई है. ये शिकायत बीजेपी नेता कुलभूषण भारद्वाज की ओर से दी गई है.
बीजेपी नेता कुलभूषण भारद्वाज ने इन सात नेताओं के खिलाफ भड़काऊ बयान देने, अशांति कायम करने और देश के खिलाफ षडयंत्र करने की शिकायत पुलिस से की है. इन लोगों में AIMIM के प्रवक्ता वारिस पठान, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र सहजाद हुसैन और आप विधायक अमानतुल्लाह खान का भी नाम शामिल है.
बीजेपी नेता ने दर्ज करवाई शिकायत
कुलभूषण भारद्वाज का कहना है कि इन सात लोगों ने दिल्ली में दंगा भड़काने का काम किया है. भारद्वाज ने सभी नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सभी दिल्ली हिंसा के आरोपी हैं, जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
'दिल्ली हिंसा में इन 7 लोगों का हाथ'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुए हिंसक घटनाक्रम में इन तमाम लोगों ने आग में घी डालने का काम किया है. जिसके चलते वहां पर कई बेगुनाह लोगों की जानें चली गई. इसकी जांच होनी चाहिए और इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.