नई दिल्ली/गुरुग्राम: परीक्षाओं में नकल पर नकेल कसने के लिए गुरुग्राम सीएम फ्लाइंग ने तीन एग्जाम सेंटरों पर छापा मारा. दरअसल हरियाणा में 10वीं कक्षा के ओपन के एग्जाम चल रहे हैं और आज गणित का एग्जाम था.
छात्र नकल नहीं कर सके इसके लिए पर्ची फेंकने वालों के खिलाफ सीएम फ्लाइंग ने गुरुग्राम सेंटरों पर छापा मारा. बता दें कि गुरुग्राम में चल रहे परीक्षाओं में बाहर से नकल कराने की शिकायतें लगातार आ रही थी. इसी के मद्देनजर मंगलवार को सीएम फ्लाइंग विंग ने कई स्कूलों में छापेमारी की और चाक चौबंद सुरक्षा का जायजा लिया.
10वीं कक्षा के चल रहे हैं ओपन बोर्ड के एग्जाम में सीएम फ्लाइंग विंग ने गुरुग्राम के एसडी स्कूल, डीएवी स्कूल खांडसा, कादीपुर गवर्नमेंट स्कूल में पहुंचकर छापेमारी की. हालांकि छापेमारी के दौरान नकल करते या नकल करवाते हुए किसी को पकड़ा नहीं गया. फिर भी अधिकारियों ने मौके पर ही परीक्षा ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.