नई दिल्ली/नूंह : कोरोना वायरस की वजह से चिकन के दामों में भारी गिरावट आई है. हालात ये हैं कि चिकन अब हरी सब्जी से भी सस्ता बिक रहा है. वहीं चिकन के रेट में हुई गिरावट से अब नूंह में खरीदारों ने कोरोना कि चिंता छोड़कर मुर्गा मार्केट की तरफ रुख कर लिया. खरीददार 1 किलो के बजाय 2 से 5 किलो मुर्गे का मीट अपने घर ले जा रहे हैं.
दाम में 100 रुपए की गिरावट
मुर्गा कारोबार में पिछले 10 दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. जानकारी के मुताबिक मुर्गा 10 दिन पहले 170 -180 रुपये प्रति किलो मार्केट में मिल रहा था. जब से कोरोना वायरस की खबर आई से मुर्गे का दाम 70 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. माना जा रहा है कि अभी मुर्गे के मीट के दाम में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि वैसे तो कोरोना के खौफ से अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है और मंदी का दौर सभी जगह देखने को मिल रहा है. इसके बीच भी नूंह में कोरोना के खौफ से बेखबर लोग जमकर मुर्गे का मीट खरीद रहे हैं. फार्म हाउस पर मुर्गे का मीट खरीदने के लिए लोग लाइन लगाकर खड़े हुए हैं. इससे मुर्गा व्यापारियों को भले ही खासा नुकसान हुआ हो, लेकिन मुर्गा खाने वाले लोगों के अच्छे दिन जरूर आ गए हैं.