नई दिल्ली/ गाजियाबाद : हर्ष फायरिंग के चक्कर में गाजियाबाद की शादियों में दुल्हा-दुल्हन कई जानों को खतरे में डाल रहे हैं. गाजियाबाद जिले में शादी समारोह के दौरान हवा में फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस हफ्ते ये दूसरा वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हा हवा में फायरिंग करते दिख रहा है. इस वीडियो में दुल्हन भी दूल्हे का साथ दे रही है.
हर्ष फायरिंग को अंग्रेजी में Celebratory gunfire कहते हैं. किसी भी खुशी के मौके पर त्योहार के मौके पर हर्ष फायरिंग आम बात है. ऐसे मौके पर कई बार लोगों की मौत भी हो जाती है. भारत ही नहीं दूसरे देशों में भी हर्ष फायरिंग में कई लोगों की जान गई है. कुछ विशेषज्ञों के मुताबिक, त्योहार जैसे मौकों पर अचानक चली गोली जब किसी को भी लगती है तो इलाज जल्दी नहीं मिल पानी की स्थिति में उनकी मौत हो जाती है. इसके अलावा इस तरह की फायरिंग में कई घरों को भी नुकसान पहुंचता है.
गाजियाबाद शहर के घंटाघर कोतवाली इलाके से एक विडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक शादी के सेलिब्रेशन के दौरान खुशी जताने के लिए फायरिंग हुई थी लेकिन उसके बाद दूल्हा-दुल्हन की मुश्किलें बढ़ गई. पुलिस ने दोनों पर मुकदमा दर्ज किया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके दूल्हा-दुल्हन की तलाश कर दी. पुलिस के मुताबिक वीडियो कालका गढ़ी चौक के एक फार्म हाउस का है. जहां 9 दिसंबर को एक शादी हुई थी.
शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन ने हवा में फायरिंग की थी. इस दौरान मेहमानों ने भी दूल्हा-दुल्हन को गोली चलाने से नहीं रोका. ऐसे में कोई हादसा भी हो सकता था. हालांकि, सवाल यह भी है कि फार्म हाउस संचालकों ने दूल्हा-दुल्हन को क्यों नहीं रोका. इस विषय में पुलिस ने फार्म हाउस संचालक से भी पूछताछ की है. फार्म हाउस संचालक का कहना है कि वह पुलिस को पूरी मदद कर रहे हैं. दूल्हा-दुल्हन से संबंधित सभी डिटेल पुलिस को उपलब्ध करा दी गई हैं. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रकाशित किया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और जांच को तेज किया गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पांच दिन पहले भी गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था, जिसमें एक दूल्हा फारिंग कर रहा था और दुल्हन उसके पास में खड़ी थी. इस मामले में भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
ये भी पढे़ं: शादी में फायरिंग का वीडियो हुआ था वायरल,अब दूल्हा-दुल्हन पर लग गया मुकदमा
शादी में हर्ष फायरिंग करने वाले दूल्हा-दुल्हन के बारे में कहा जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. हर्ष फायरिंग पर देश की सर्वोच्च अदालत ने भी पूर्व में सख्ती से सरकारों को निर्देश दिए हुए हैं. सरकारी आदेश से भी साफ है कि किसी भी तरह की हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से रोक है.
हर्ष फायरिंग को लेकर नए ड्राफ्ट बनने जा रहें है. शादी और दूसरे मौकों पर हर्ष फायरिंग करनेवालों पर गृह मंत्रालय ने हर्ष फायरिंग के दोषियों के लिए दो साल की सजा और एक लाख तक का जुर्माना लगाने का प्रस्ताव दिया है. आर्म्स ऐक्ट 1959(Arms act 1959) में बदलाव कर हर्ष फायरिंग के खिलाफ सख्ती बढ़ाई भी जा सकती है. सार्वजनिक समारोह, धार्मिक स्थल, शादी की पार्टियों और दूसरे मौकों पर हर्ष फायरिंग करने पर सख्त सजा मिल सकती है.
नए ड्राफ्ट के तहत ऐसे लोग जिनके पास एक ही वक्त में एक से अधिक हथियार हैं, उन्हें अपना एक हथियार जमा कराना होगा. एक साल की समय अवधि के अंदर ही एक हथियार जमा कराना अनिवार्य होगा. एक बार हथियार जमा कराने के साथ ही 90 दिन में उन हथियारों का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. इसके साथ ही हथियारधारकों के लिए अनिवार्य होगा कि वह सरकार द्वारा प्रमाणित किसी राइफल क्लब के सदस्य हों.
जाहिर है कि शादी या ऐसे समारोह में जहां लोग हर्षोल्लास में फायरिंग कर देते हैं, उन्हे रोकने के लिए पुलिस कार्रवाई करेगी लेकिन लोगों को भी ये बात समझनी चाहिए कि ऐसे खतरे मोल न लें, जिससे किसी की जान चली जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप