नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना सदर थाना एरिया के गांव नुनेरा में ग्राम पंचायत सरपंच ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर गांव में स्कूल और जोहड़ की जमीन पर 68 लोगों को 100-100 गज के प्लॉट अवैध रूप से आवंटित किए थे. अब उच्च अधिकारियों की जांच के बाद इस मामले में चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
इस मामले में प्रधान सचिव हरियाणा सरकार और पंचायत विभाग चंडीगढ़ की जांच में ये पाया गया है कि साजिश के तहत अपने नजदीकी लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए साल 2019 में स्कूल और जोहड़ की जमीन पर प्लॉट काटे गए हैं. उच्च अधिकारियों द्वारा अमल में लाई गई जांच के बाद अधिकारियों द्वारा उपायुक्त गुरुग्राम को लिखित शिकायत भेज कर खंड विकास अधिकारी, ग्राम सचिव, तहसीलदार और ग्राम सरपंच नुनेरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं.
वहीं डीसी द्वारा मौजूदा खंड विकास अधिकारी सोहना को भेज कर सोहना सदर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए गए. फिलहाल पुलिस ने खंड विकास अधिकारी द्वारा दी गई लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर एडिशनल एसएचओ सदर पुलिस थाना सोहना सतेंद्र सिंह का कहना है कि अवैध प्लॉट को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.