नई दिल्ली/गुरुग्राम: एनआरसी और सीएए के विरोध में रविवार को घासेड़ा गांव में विरोध प्रदर्शन को लेकर नूंह सदर थाना पुलिस ने गांव के सरपंच अशरफ सहित कई नामजद और 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने जिले में धारा 144 का उल्लंघन करने को लेकर कई धाराओं के तहत रविवार को केस दर्ज किया है. फिलहाल इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है. बता दें, कि नूंह के गांव घासेड़ा में रविवार को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. यह विरोध प्रदर्शन गांव के सरपंच, युवा, बुजुर्गों द्वारा आयोजित किया गया. सभी प्रदर्शनकारी सुबह 10 बजे गांव घासेड़ा के होली चौक पर इकट्ठे हुए और हाथों में पोस्टर, बैनर के अलावा तिरंगा लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
धारा 144 के बावजूद हुआ प्रदर्शन
विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने एनआरसी और सीएए को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वहीं जिलाधीश की तरफ से जिले में पिछले कई दिनों से धारा 144 लगाई गई है. जिले में धारा 144 लगने के बावजूद घासेड़ा गांव में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.
250 लोगों के खिलाफ हुए केस दर्ज
इस धारा 144 का उल्लंघन करने पर पुलिस प्रदर्शनकारियों के खिलाफ धारा 147, 149, 188, 268 व 283 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है. नूंह सदर थाना एसआई ओमवीर ने कहा कि पुलिस ने इस संदर्भ में रविवार शाम विभिन्न धाराओं के तहत गांव के सरपंच अशरफ, बुरहान गांव सलंबा, ताहिर गांव सलंबा, शहीद गांव सलंबा, ओसामा गांव घासेड़ा, मौलवी दाउद गांव घासेड़ा, मौलवी इब्राहिम सहित अन्य 250 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.