नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों के नाम हैं जो लगातार हरियाणा में एक के बाद एक रैली कर बीजेपी के पक्ष में हरियाणा की जनता का रूख मोड़ने की कोशिश करेंगे.
चुनाव प्रचार में धर्मेंद्र फैमिली
हरियाणा चुनाव में गुरदासपुर से सांसद सन्नी देओल और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी के नाम भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है. ये दोनों ही दिग्गज बॉलीवुड से संबंध रखते हैं. इसके अलावा भी कई फिल्म जगत से जुड़े नामों को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी गई है. इससे पहले सन्नी देओल ने लोकसभा चुनाव में सिरसा सीट पर चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह के लिए प्रचार किया था.
चुनाव में गायक और कलाकार
भोजपुरी फिल्म कलाकार और दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी इस स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं, साथ ही दिल्ली से सांसद और मशहूर गायक हंसराज हंस, और गोरखपुर से सांसद, गायक, भोजपुरी और बॉलीवुड कलाकार रवि किशन भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:-बीजेपी कैंडिडेट सोनाली फोगाट के TIK TOK पर हैं लाखों दिवाने, देखिए धमाकेदार वीडियो
हरियाणा चुनाव में बीजेपी शीर्ष नेता
इनके अलावा बीजेपी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज नेताओं का नाम सूची में है. इनके अलावा हरियाणा से केंद्रीय मंत्री मंडल में शामिल नेताओं को भी चुानव प्रचार के लिए हरियाणा में लगाया गया है. हरियाणा में 90 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि 24 अक्टूबर को परिणाम आएंगे.