नई दिल्ली / सोहना : सड़क हादसे में 25 साल के युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम आशीष है और वो निजी कंपनी में प्लंबर का काम करता था.
जानकारी के मुताबिक जब आशीष ऑफिस से लौट रहा था तो एक कार ने सोहना दमदमा मार्ग पर उसकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही आशीष बाइक से गिर गया और उसे इस दौरान गंभीर चोटें आई. लोगों ने आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़िए: पहले जमकर खाया फिर उपवास पर बैठे बीजेपी नेता, देखिए वीडियो
पुलिस ने दर्ज किया मामला
बताया जा रहा है कि कार तेज गति में थी. वहीं मामले की सूचना परिजनों द्वारा सिटी पुलिस थाना सोहना को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लिया और शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजा गया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.