नई दिल्ली/गुरुग्राम: देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दो दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया.
विजेताओं को किया गया सम्मानित
प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.
15 टीमों ने लिया हिस्सा
प्रतियोगिता में करीब 15 टीमों के 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता पांच आयु वर्ग में क्रमशः अंडर 9, अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 व सीनियर वर्ग में आयोजित की गई. विजेता रहने वाले प्रथम, द्वितीय, तृतीय खिलाडियों को आयोजकों ने मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर तीरंदाजी एसोसिएशन के स्टेट प्रेसिडेंट ने बताया कि एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल में उभरती प्रतिभाओं को सामने लाना है. इस लक्ष्य में वो कामयाब भी हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में भी तीरंदाजी की तरफ खिलाड़ियों का रुझान बढ़ रहा है.