ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव में भाईचारा बिगाड़ने की साजिश रचने का ऑडियो वायरल, लोगों ने एसपी को दी शिकायत - हिंदू मुस्लिम एकता नूंह

एक विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ पंचायत चुनाव में साजिश रचने का मामला सामना आया है. ऑडियो क्लिप जारी होने पर लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. साथ ही गिरफ्तारी की मांग.

allegations of conspiracy to spoil brotherhood in panchayat elections in nuh
नूंह पुलिस को शिकायत हिंदू मुस्लिम एकता नूंह नूंह हिंदी न्यूज
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 10:51 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: हरियाणा में होने वाले पंचायत चुनावों में हिंदू-मुस्लिम एकता को बिगाड़ने की नापाक साजिश खुलासा एक ऑडियो क्लिप से हुआ है. सोशल मीडिया में ये ऑडियो क्लिप जारी हुई, जिसके बाद से लोगों में काफी रोष था. इस ऑडियो क्लिप में विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था, जिस पर आपत्ति जताते हुए जमीअत उलमा ने एसपी नरेंद्र सिंह बिजारानिया को शिकायत दी. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले शख्स के खिलाफ सदर एसएचओ को कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो क्लिप में जाजुका और संगेल गांव के दो लोगों के बीच सरपंच चुनाव को लेकर बातचीत हो रही है. बातचीत के दौरान दोनों व्यक्ति अपने आपको आरएसएस का बता रहे हैं. बातचीत करने वाले एक शख्स का नाम गिरधारी सिंह बताया जा रहा है.

जाजुका और संगेल गांव की एक ही पंचायत है. गिरधारी सिंह ने ऑडियो में दंगा भड़काने की साजिश के तहत इस तरह की बयान बाजी की है. जिसे सुनकर एक विशेष पक्ष के लोग बेहद आहत हैं. ऑडियो में कहा जा रहा है कि खलील अहमद एडवोकेट ने अगर ज्यादा चुनाव में भाग लिया तो उसे गोली मार दूंगा. इस तरह की बयानबाजी जब सार्वजनिक हुई तो एक विशेष पक्ष के लोग आग बबूला हो गए.

रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से प्रशासनिक अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए इस मामले में शिकायत नहीं दी जा सकी, लेकिन सोमवार को पीड़ित खलील अहमद एडवोकेट जमीयत उलेमा इत्यादि संगठनों से जुड़े लोगों एवं मेवात जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने एसपी से मुलाकात कर शख्स के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की.

एडवोकेट खलील अहमद का कहना है कि जिस शख्स ने गलत बयानबाजी की है. उसके पास विदेशों से भी रकम आती है. इसकी गहनता से जांच कर शख्त कार्रवाई करने की जरूरत है. प्रशासन को मामले की शिकायत दे दी गई है. अगर जल्दी ही मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो उसी के हिसाब से आगामी रणनीति तैयार की जाएगी.

नई दिल्ली/नूंह: हरियाणा में होने वाले पंचायत चुनावों में हिंदू-मुस्लिम एकता को बिगाड़ने की नापाक साजिश खुलासा एक ऑडियो क्लिप से हुआ है. सोशल मीडिया में ये ऑडियो क्लिप जारी हुई, जिसके बाद से लोगों में काफी रोष था. इस ऑडियो क्लिप में विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था, जिस पर आपत्ति जताते हुए जमीअत उलमा ने एसपी नरेंद्र सिंह बिजारानिया को शिकायत दी. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले शख्स के खिलाफ सदर एसएचओ को कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो क्लिप में जाजुका और संगेल गांव के दो लोगों के बीच सरपंच चुनाव को लेकर बातचीत हो रही है. बातचीत के दौरान दोनों व्यक्ति अपने आपको आरएसएस का बता रहे हैं. बातचीत करने वाले एक शख्स का नाम गिरधारी सिंह बताया जा रहा है.

जाजुका और संगेल गांव की एक ही पंचायत है. गिरधारी सिंह ने ऑडियो में दंगा भड़काने की साजिश के तहत इस तरह की बयान बाजी की है. जिसे सुनकर एक विशेष पक्ष के लोग बेहद आहत हैं. ऑडियो में कहा जा रहा है कि खलील अहमद एडवोकेट ने अगर ज्यादा चुनाव में भाग लिया तो उसे गोली मार दूंगा. इस तरह की बयानबाजी जब सार्वजनिक हुई तो एक विशेष पक्ष के लोग आग बबूला हो गए.

रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से प्रशासनिक अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए इस मामले में शिकायत नहीं दी जा सकी, लेकिन सोमवार को पीड़ित खलील अहमद एडवोकेट जमीयत उलेमा इत्यादि संगठनों से जुड़े लोगों एवं मेवात जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने एसपी से मुलाकात कर शख्स के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की.

एडवोकेट खलील अहमद का कहना है कि जिस शख्स ने गलत बयानबाजी की है. उसके पास विदेशों से भी रकम आती है. इसकी गहनता से जांच कर शख्त कार्रवाई करने की जरूरत है. प्रशासन को मामले की शिकायत दे दी गई है. अगर जल्दी ही मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो उसी के हिसाब से आगामी रणनीति तैयार की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.