नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. सोमवार लॉकडाउन का 13वां दिन है तो कोरोना वायरस केसों की संख्या उससे कहीं एक कदम आगे बढ़कर 14 तक पहुंच गया. लॉकडाउन की अगर बात करें तो लॉक डाउन पहले दिन से ही मेवात जिले में काफी सफल रहा है, लेकिन जब से कोरोना वायरस केस सामने आए तब से आम नागरिक में भी कोरोना महामारी का खौफ दिखाई देने लगा है.
कोरोना महामारी के चलते लोग घरों से बाहर कम ही दिखाई दे रहे हैं. नूंह शहर के सड़क, बाजार ,मार्केट सब सूने पड़े हुए हैं. हरियाणा में जिस नल्हड़ मेडिकल कॉलेज को कोविड-19 अस्पताल घोषित किया है. उस मार्ग पर भी अब पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. लॉक डाउन में अब सिर्फ वही लोग सड़कों पर निकल रहे हैं ,जो जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं . कुल मिलाकर अब लोग भी सरकार की हिदायतों का पालन करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
दरअसल लोग अब जान चुके हैं कि इस महामारी का बचाव दवाइयों से कहीं ज्यादा सावधानी है. अगर सावधानी बरती तो महामारी से जंग जीत जाएंगे, वरना किस कदर लगातार केसों की संख्या इस जिले में बढ़ रही है. अगर उसमें जरा भी लापरवाही की गई तो महामारी बड़ा नुकसान इस जिले में कर सकती है.