ETV Bharat / city

गुरुग्राम: गब्बर मर्डर केस के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - etv

गुरुग्राम पुलिस ने गब्बर मर्डर मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आगामी कार्रवाई जारी है.

पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : May 13, 2019, 10:10 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: डीएलएफ फेज-1 में हुई गब्बर सिंह हत्या मामले में गुरुग्राम पुलिस ने 22 साल के मनोज नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. दरअसल 8 मई को डीएलएफ फेज-1 इलाके से पुलिस ने 32 साल के एक व्यक्ति का शव बरामद किया था. शव को देखने पर ही अंदाजा लगया जा रहा था कि युवक को किसी चीज से प्रहार करके मारा गया है.

मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए डीएलएफ फेज 1 के थाना प्रभारी के साथ-साथ क्राइम यूनिट 1 के प्रभारी को भी इस हत्या को सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी गई. पुलिस की माने तो हत्या के बाद कि गई पुलिस की जांच पड़ताल में एक अन्य शख्स का नाम भी सामने आया था. जिसने प्राथमिक पुलिस पूछताछ में डर के कारण हत्या का जुर्म भी कबूला किया था.

पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

लेकिन हत्या की वजह फिर भी साफ नहीं हो पा रही थी. जिसके चलते पुलिस ने मामले में आगे जांच जारी रखी. दरअसल हत्या के बाद से मृतक का मोबाइल फोन मौके से गायब था और फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा था. जैसे ही एक दिन मोबाइल फोन मुश्किल से 15 मिनट के लिए ऑन हुआ तभी हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस सूत्रों की माने तो हत्यारा गांजे के नशे में टूल था. जिसके चलते गब्बर सिंह की बेरहमी हत्या को अंजाम दिया गया है. बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इसकी इसकी जांच शुरू कर दी है. ताकि इसका पूरा रिकार्ड जांचा जा सके, जिससे इसके अन्य वारदात में शामिल होने का भी पता लगाया जा सके.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: डीएलएफ फेज-1 में हुई गब्बर सिंह हत्या मामले में गुरुग्राम पुलिस ने 22 साल के मनोज नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. दरअसल 8 मई को डीएलएफ फेज-1 इलाके से पुलिस ने 32 साल के एक व्यक्ति का शव बरामद किया था. शव को देखने पर ही अंदाजा लगया जा रहा था कि युवक को किसी चीज से प्रहार करके मारा गया है.

मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए डीएलएफ फेज 1 के थाना प्रभारी के साथ-साथ क्राइम यूनिट 1 के प्रभारी को भी इस हत्या को सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी गई. पुलिस की माने तो हत्या के बाद कि गई पुलिस की जांच पड़ताल में एक अन्य शख्स का नाम भी सामने आया था. जिसने प्राथमिक पुलिस पूछताछ में डर के कारण हत्या का जुर्म भी कबूला किया था.

पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

लेकिन हत्या की वजह फिर भी साफ नहीं हो पा रही थी. जिसके चलते पुलिस ने मामले में आगे जांच जारी रखी. दरअसल हत्या के बाद से मृतक का मोबाइल फोन मौके से गायब था और फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा था. जैसे ही एक दिन मोबाइल फोन मुश्किल से 15 मिनट के लिए ऑन हुआ तभी हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस सूत्रों की माने तो हत्यारा गांजे के नशे में टूल था. जिसके चलते गब्बर सिंह की बेरहमी हत्या को अंजाम दिया गया है. बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इसकी इसकी जांच शुरू कर दी है. ताकि इसका पूरा रिकार्ड जांचा जा सके, जिससे इसके अन्य वारदात में शामिल होने का भी पता लगाया जा सके.

Download link 
https://we.tl/t-A3iJcrjKBN
3 files 
Gurgaon 11 May Blind Murder Byte Shamsher Singh.wmv 
Gurgaon 11 May Blind Murder 1.wmv 
Gurgaon 11 May Blind Murder 2.wmv 


गुरुग्राम-:गब्बर सिंह की हत्या की गुत्थी सुलझी
32 वर्षीय गब्बर सिंह की 7 और 8 मई की दरम्यानी रात को पथ्थरों से कुचल कर कर दी गयी थी बेरहमी से हत्या
पुलिस ने 22 वर्षीय मनोज को किया सिकंदरपुर इलाके से गिरफ्तार
हत्यारोपी मनोज ने गांजे के नशे में दिया था गब्बर सिंह की हत्या को अंजाम
पुलिस ने हत्यारोपी से म्रतक के कपड़े ,मोबाइल समेत कई अन्य सुबूत किये बरमाद
सनसनीखेज हत्या मामले में क्राइम टीम 1 और डीएलएफ फेज 1 पुलिस के संयुक्त प्रयास ने दिलवाई ब्लाइंड मर्डर केस में कामयाबी (एसीपी क्राइम,गुरुग्राम पुलिस)

वीओ 1
डीएलएफ फेज वन में हुई गब्बर सिंह हत्या मामले में गुरुग्राम पुलिस ने 22 वर्षीय मनोज नाम के शक्स को गिरफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को आखिरकार सुलझा दिया....दरअसल 8 तारीख को डीएलएफ फेज वन इलाके से पुलिस ने रक्तरंजित हालात में 32 वर्षीय गब्बर सिंह का शव बरमाद किया था....शव को बेरहमी से पथ्थरों से कई बार कुचला गया था....हत्यारे की हैवानियत का अंदाज़ आप केवल इसी बात से लगा सकते है कि म्रतक गब्बर सिंह का ब्रेन तक बाहर निकल आया था......
बाइट-:शमशेर सिंह (एसीपी क्राइम,गुरुग्राम पुलिस)

वीओ 2
पुलिस की माने तो इस हत्याकांड को बेहद संजीदगी से लिया गया और डीएलएफ फेज 1 के थाना प्रभारी के साथ साथ क्राइम यूनिट 1 के प्रभारी को भी इस हत्या को सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.....पुलिस की माने तो हत्या के बाद कि गयी पुलिसिया तफ़्तीश में एक अन्य शक्स का नाम भी सामने आया जिसने पुकिसिया पूछताछ के डर से हत्या की जुर्म भी कुबूल जार लिया लेकिन हत्या की वजह और कड़ियां न जुड़ पाने के कारण पुलिस ने इस मामले में तफ़्तीश करना जारी रख्खा.... और इसी तफ़्तीश में म्रतक का मोबाइल फोन जो हत्या के बाद से मौके से न केवल गायब था बल्कि स्वीच ऑफ भी आ रहा था जैसे ही सिर्फ 15 मिनिट के लिए ऑन हुआ वैसे ही कानून के लंबे हाथ इस हत्यारोपी की गिरेबान तक पहुंच गए...
बाइट-:शमशेर सिंह (एसीपी क्राइम,गुरुग्राम पुलिस)

वीओ 3
पुलिस सूत्रों की माने तो हत्यारोपी गांजे के नशे में टूल था जिसके चलते गब्बर सिंह की इतनी बेरहमी से वारदात को अंजाम दे डाला.....बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इसकी कुंडली खंगालने में लगी है कि कही किसीं और वारदात में यह शामिल तो नही रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.