नई दिल्ली/चंडीगढ़: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. इस आंदोलन को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार केंद्र और हरियाणा सरकार पर निशाना साध रही है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने मनोहर लाल की तुलना जनरल डायर से की है.
AAP ने हरियाणा सीएम को बताया जनरल डायर
बता दें कि किसानों पर आंसू गैस के गोले और वॉटर कैनन के इस्तेमाल को लेकर आम आदमी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने सीएम मनोहर लाल को जनरल डायर करार दिया. राघव चड्ढा ने कहा कि हरियाणा से ऐसे डरावने वीडियो सामने आए थे, जिसमें हरियाणा की पुलिस अन्नदाताओं पर आंसू गैस के गोले दाग रही थी.
'किसान पर सरकार करवा रही ओपन फायरिंग'
उन्होंने कहा कि पुलिस किसानों पर ओपन फायरिंग रही थी. जब उन्होंने वीडियो देखा तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि ये वीडियो हरियाणा का है, उन्हें लगा कि ये वीडियो भारत पाकिस्तान बॉर्डर का है. उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि हरियाणा की फौज और पुलिस किसानों पर हमला कर रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा से आई इन तस्वीरों को देखकर 13 अप्रैल 1919 की वो घटना याद आ गई. जिसमें जनरल डायर ने ओपन फायरिंग कर कई मासूमों की जान ली थी.
'क्या किसान देश का दुश्मन है?'
इसके बाद राघव चड्ढा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनरल डायर की तरह किसानों पर गोलियां, बारुद और आंसू गैस के गोले बरसा रहे थे. उन्होंने मनोहर लाल से सवाल किया कि देश का किसान हमारा दुश्मन है? चड्ढा ने पूछा कि क्या देश के किसान पाकिस्तानी फौज या चाइना के फौजी हैं. जिन पर सरकार ऐसा हमला कर रही है. उन्होंने कहा कि ये घटना बेहत शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के सीएम की अगर किसी से तुलना की जाए तो वो तुलना सिर्फ जनरल डायर से की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें-बातचीत से पहले किसानों के तेवर सख्त, तोमर को सकारात्मक समाधान की उम्मीद
जनरल डायर को कहा जाता है कसाई
बता दें कि 13 अप्रैल, 1919 को बैसाखी के दिन पंजाब में अमृतसर के जलियांवाला बाग में ब्रिटिश ब्रिगेडियर जनरल रेजीनॉल्ड डायर ने निहत्थे मासूमों की हत्या की थी. इसे भारतीय इतिहास का काला दिन कहा जाता है. डायर की मौत के 91 साल बाद भी उन्हें जनरल डायर नहीं बल्कि अमृतसर का कसाई कहा जाता है.