नई दिल्ली/गुरुग्राम: प्रदेश में कृषि बिल को लेकर अब आम आदमी पार्टी ने भी हल्ला बोल दिया है. तीनों बिल के खिलाफ आम आदमी पार्टी भी सड़कों पर उतर चुकी है. गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन किया.
कृषि बिल को लेकर आम आदमी पार्टी ने जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई है कि ये तीनों अध्यादेश वापस लिये जाएं क्योंकि ये काला कानून है और किसानों का इसमें भला नहीं हो सकता है. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी ओर सीएम मनोहर लाल का पुतला फूंका और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
आप के वरिष्ठ नेता आरएस राठी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीनों अध्यादेश जबरदस्ती किसानों पर थोपे जा रहे हैं. बीजेपी ने जो तीन कानून बनाए हैं, वे तीनों कानून काले हैं. तीनों कानून में एमएसपी का कहीं भी जिक्र नहीं किया गया है. भाजपा सरकार ने 2014 से अब तक कोई भी एमएसपी का रेट 5 फीसदी से भी ज्यादा नहीं बढ़ाया है.
उन्होंने कहा कि एमएससी का रेट ना बढ़ाने से देश की मंडियां खत्म हो जाएंगी. आज बीजेपी की वजह से किसान बेघर होने की कगार पर खड़ा है. दो करोड़ नौकरियां छीनी जा चुकी है. बीजेपी सिर्फ देश को लूटने का काम कर रही है. अब वो दिन दूर नहीं जब यही कानून बीजेपी के गले की फांस बन जाएगा.