ETV Bharat / city

नूंह: कोर्ट में सुरक्षा लेने पहुंचा प्रेमी जोड़ा, पुलिस कस्टडी में हुआ युवती का अपहरण

नूंह कोर्ट में मंगलवार को एक प्रेमी जोड़ा सुरक्षा लेने के लिए पहुंचा. कोर्ट ने प्रेमी युगल को पुलिस की मौजूदगी में कोरोना टेस्ट कराने के लिए भेज दिया. जहां कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया और युवती का अपहरण करके ले गए.

A girl who came to court for protection was kidnapped in police custody in nuh
नूंह किडनैपिंग
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 11:08 PM IST

नूंह: सेवा, सुरक्षा, सहयोग का दावा करने वाली हरियाणा पुलिस की सुरक्षा में मंगलवार को बड़ी सेंध लग गई. रेवाड़ी रेंज के आईजी विकास अरोड़ा जिस समय लघु सचिवालय परिसर स्थित एसपी कार्यालय नूंह में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी दिशा निर्देश दे रहे थे. उसी समय सीएचसी नूंह में कोरोना टेस्ट कराने के बाद रिपोर्ट लेने गई प्रेमी युगल को पुलिस की मौजूदगी में जबरन अपहरण कर ले जाने की वारदात को अंजाम दिया गया.

वीडियो रिपोर्ट

सुरक्षा घेरा तोड़कर किया लड़की का अपहरण

प्रेमी युवक तो जैसे-तैसे अपहरणकर्ताओं से बच गया, लेकिन लड़की को लेकर तकरीबन 20-25 लोग 30 सेकंड में ही रफूचक्कर हो गए. घटना के बाद खाकी के हाथ-पांव फूल गए और जिले के इतिहास में इस तरह सुरक्षा घेरे को तोड़कर पहली बार प्रेमी युगल का अपहरण करने की वारदात घटित हो गई. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं व लड़की को बरामद करने के लिए करीब आधा दर्जन टीमें आनन-फानन में गठित की और लड़की की तलाश तेज कर दी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस कोई खास कामयाबी नहीं मिली.

नूंह कोर्ट में सुरक्षा लेने पहुंचा था प्रेमी जोड़ा

नूंह सिटी पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर प्रेमिका के परिजनों व रिश्तेदारों के तकरीबन दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक साजिद पुत्र खुर्शीद निवासी बिसरू ने संजीदा नंगला कानपुर जिला पलवल से इसी माह की 13 जुलाई को पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में शादी रचाई थी. उसके बाद से प्रेमी युगल दूरदराज इलाकों में ही रहा. मंगलवार को प्रेमी जोड़ा नूंह कोर्ट में सुरक्षा लेने के लिए पहुंचा. कोर्ट ने प्रेमी युगल को पुलिस की मौजूदगी में कोरोना टेस्ट कराने के लिए भेज दिया. दो कांस्टेबल की मौजूदगी में प्रेमी युगल को सीएचसी में कोरोना टेस्ट के लिए लाया गया.

कोरोना टेस्ट कराने के दौरान हुआ अपहरण

कोरोना टेस्ट कराने के बाद दोनों को सिटी थाना नूंह ले जाया गया. तकरीबन 1 घंटे बाद पुलिस फिर से प्रेमी युगल को कोरोना सैंपल की रिपोर्ट लाने के लिए पहुंची. उसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे लड़की पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया. हमले में महिला सिपाही के अलावा प्रेमी को भी हल्की चोट आई है. सूत्र बताते हैं कि हमलावर 4 गाड़ियों व 4 बाइकों पर 20-25 की संख्या में सीएचसी नूंह परिसर में पहुंचे थे और पहुंचते ही गाड़ियों से उतरकर जब तक पुलिस तथा प्रेमी युगल कुछ समझ पाते, तब तक लड़की का अपहरण करके ले गए.

सिटी थाना नूंह पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों व अपहरण की गई लड़की की तलाश तेज कर दी है. पुलिस का कोई भी अधिकारी इस घटना पर मीडिया के सामने आने से कतरा रहा है. सबसे खास बात तो यह है कि पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने प्रेमी युगल को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए हुए थे. बावजूद इसके पुलिस को जिस तरह की सुरक्षा मुहैया करानी थी शायद उसमें कहीं ना कहीं चूक हुई. जिसकी वजह से जिले में पहली बार इतनी बड़ी वारदात घट गई.

बताया जा रहा है कि लड़की का कोई रिश्तेदार उस समय सीएचसी नूंह परिसर में मौजूद था, जब पुलिस प्रेमी युगल को कोरोना सैंपल कराने के लिए लेकर आई थी. तकरीबन 1 घंटे बाद दोबारा पुलिस प्रेमी युगल को लेकर कोरोना सैंपल की रिपोर्ट लेने गई, तब तक की पूरी प्लानिंग कर ली गई थी. आरोपी अपनी प्लानिंग में पूरी तरह से कामयाब रहे और लड़की को जबरन पुलिस की मौजूदगी से उठाकर ले गए. अब खाकी हाथ मल रही है.

नूंह: सेवा, सुरक्षा, सहयोग का दावा करने वाली हरियाणा पुलिस की सुरक्षा में मंगलवार को बड़ी सेंध लग गई. रेवाड़ी रेंज के आईजी विकास अरोड़ा जिस समय लघु सचिवालय परिसर स्थित एसपी कार्यालय नूंह में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी दिशा निर्देश दे रहे थे. उसी समय सीएचसी नूंह में कोरोना टेस्ट कराने के बाद रिपोर्ट लेने गई प्रेमी युगल को पुलिस की मौजूदगी में जबरन अपहरण कर ले जाने की वारदात को अंजाम दिया गया.

वीडियो रिपोर्ट

सुरक्षा घेरा तोड़कर किया लड़की का अपहरण

प्रेमी युवक तो जैसे-तैसे अपहरणकर्ताओं से बच गया, लेकिन लड़की को लेकर तकरीबन 20-25 लोग 30 सेकंड में ही रफूचक्कर हो गए. घटना के बाद खाकी के हाथ-पांव फूल गए और जिले के इतिहास में इस तरह सुरक्षा घेरे को तोड़कर पहली बार प्रेमी युगल का अपहरण करने की वारदात घटित हो गई. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं व लड़की को बरामद करने के लिए करीब आधा दर्जन टीमें आनन-फानन में गठित की और लड़की की तलाश तेज कर दी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस कोई खास कामयाबी नहीं मिली.

नूंह कोर्ट में सुरक्षा लेने पहुंचा था प्रेमी जोड़ा

नूंह सिटी पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर प्रेमिका के परिजनों व रिश्तेदारों के तकरीबन दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक साजिद पुत्र खुर्शीद निवासी बिसरू ने संजीदा नंगला कानपुर जिला पलवल से इसी माह की 13 जुलाई को पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में शादी रचाई थी. उसके बाद से प्रेमी युगल दूरदराज इलाकों में ही रहा. मंगलवार को प्रेमी जोड़ा नूंह कोर्ट में सुरक्षा लेने के लिए पहुंचा. कोर्ट ने प्रेमी युगल को पुलिस की मौजूदगी में कोरोना टेस्ट कराने के लिए भेज दिया. दो कांस्टेबल की मौजूदगी में प्रेमी युगल को सीएचसी में कोरोना टेस्ट के लिए लाया गया.

कोरोना टेस्ट कराने के दौरान हुआ अपहरण

कोरोना टेस्ट कराने के बाद दोनों को सिटी थाना नूंह ले जाया गया. तकरीबन 1 घंटे बाद पुलिस फिर से प्रेमी युगल को कोरोना सैंपल की रिपोर्ट लाने के लिए पहुंची. उसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे लड़की पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया. हमले में महिला सिपाही के अलावा प्रेमी को भी हल्की चोट आई है. सूत्र बताते हैं कि हमलावर 4 गाड़ियों व 4 बाइकों पर 20-25 की संख्या में सीएचसी नूंह परिसर में पहुंचे थे और पहुंचते ही गाड़ियों से उतरकर जब तक पुलिस तथा प्रेमी युगल कुछ समझ पाते, तब तक लड़की का अपहरण करके ले गए.

सिटी थाना नूंह पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों व अपहरण की गई लड़की की तलाश तेज कर दी है. पुलिस का कोई भी अधिकारी इस घटना पर मीडिया के सामने आने से कतरा रहा है. सबसे खास बात तो यह है कि पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने प्रेमी युगल को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए हुए थे. बावजूद इसके पुलिस को जिस तरह की सुरक्षा मुहैया करानी थी शायद उसमें कहीं ना कहीं चूक हुई. जिसकी वजह से जिले में पहली बार इतनी बड़ी वारदात घट गई.

बताया जा रहा है कि लड़की का कोई रिश्तेदार उस समय सीएचसी नूंह परिसर में मौजूद था, जब पुलिस प्रेमी युगल को कोरोना सैंपल कराने के लिए लेकर आई थी. तकरीबन 1 घंटे बाद दोबारा पुलिस प्रेमी युगल को लेकर कोरोना सैंपल की रिपोर्ट लेने गई, तब तक की पूरी प्लानिंग कर ली गई थी. आरोपी अपनी प्लानिंग में पूरी तरह से कामयाब रहे और लड़की को जबरन पुलिस की मौजूदगी से उठाकर ले गए. अब खाकी हाथ मल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.