नई दिल्ली/गुरुग्राम: जिले में कोरोना को लेकर थोड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. सोमवार को गुरुग्राम में 511 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे. वहीं कोरोना संक्रमण के 183 नए मामले सामने आए. जिसके बाद गुरुग्राम में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 1664 हो गई है.
![511 covid patients recover and 6 death in gurugram](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-gur-01-corona-new-cases-7203406_15062020201900_1506f_03077_469.jpg)
पहली बार एक्टिव केस से ज्यादा डिस्चार्ज की संख्या
गुरुग्राम में कोरोना का कहर जारी है. पहली बार गुरुग्राम में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या एक्टिव मरीजों की संख्या से ज्यादा है. जिले में बीते 24 घंटों में 511 मरीज डिस्चार्ज हुए है. जिसके बाद जिले में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 1776 हो गई है.
बढ़ रहे मौत के मामले
सोमवार के दिन गुरुग्राम में कोरोना के 183 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या अब तेजी से बढ़ रही है. कोरोना की वजह से जिले में बीते 24 घंटों में 6 लोगों ने दम तोड़ा है. जिसके बाद गुरुग्राम में कोरोना से मरने वालों की संख्या 37 हो गई है.
बता दें कि, हरियाणा में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा गुरुग्राम में ही है. गुरुग्राम जिले के बाद सबसे ज्यादा मौतें फरीदाबाद में हुई है. फरीदाबाद में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 28 है. गुरुग्राम में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3477 हो गई है. वहीं एक्टिव केस के संख्या 1664 और डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 1776 हो गई है.