नई दिल्ली/गुरुग्राम: जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को गुरुग्राम में 160 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. जिसमें चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इन पुलिसकर्मियों में पुलिस कमिश्नर ऑफिस के प्रवक्ता, सेक्टर 31 क्राइम ब्रांच के हेड कॉन्स्टेबल, बजघेरा पुलिस स्टेशन का एक पुलिसकर्मी और सिटी पुलिस स्टेशन के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शामिल हैं.
कुल संक्रमितों की संख्या 2652 हो गई
बता दें कि कुछ दिन पहले गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता को हल्के बुखार और खांसी की शिकायत थी. जिसके बाद उन्होंने रविवार को अपना कोरोना टेस्ट कराया और मंगलवार को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. वहीं तीन अन्य पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी पुलिसकर्मियों को होम आइसोलेट कर दिया है. ईटीवी भारत को पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वह अपने घर पर ही आइसोलेट हैं और उनकी हालत में अब सुधार हो रहा है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी उद्योग विहार थाना क्षेत्र के 12 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और अब चार अन्य के साथ ये आंकड़ा अब 16 जा पहुंचा है. वहीं पुलिस आयुक्त कार्यालय में एहतियातन दिन में तीन बार सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. कार्यालय में आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है.
बता दें कि हरियाणा में कुल संक्रमितों की संख्या 2652 हो गई है. इनमें से 1069 ठीक हो कर घर जा चुके हैं. वहीं एक्टिव केसों की संख्या 1560 पहुंच गई है.