नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना-पलवल मार्ग पर सिलानी गांव के पास एक ट्राला और बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार युवक और तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मृतक युवक और तीन बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
अस्पलात में भर्ती किया गया
मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि मृतक हसनमोहम्मद बीती रात अपनी ससुराल धौज गांव गया था, जहां से वो अपने तीन बच्चों और पत्नी को बाइक पर लेकर आ रहा था. जैसे ही वो सिलानी गांव के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रॉला ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें उसकी और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई. वहीं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पलात में भर्ती किया गया है.
वहीं नागरिक अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि चार लोगों के शव नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए आए हैं, जिनमें तीन बच्चे और एक युवक शामिल हैं. वहीं एक महिला को घायल अवस्था में भर्ती किया गया है. जिसको प्राथमिक उपचार देने के बाद गुरुग्राम रेफर कर दिया गया है.