नई दिल्ली/गुरुग्राम: किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे 25 किसानों को सोहना सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी किसान मेवात, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और कनीना के रहने वाले हैं. मिली जानकारी के सोहना पुलिस ने किसानों के ऊपर 107/151 के तहक मुकदमा दर्ज किया है.
बताया गया कि ये किसान मेवात की तरफ से आ रहे थे और दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे थे. जिसके बाद सोहना पुलिस को इनकी जानकारी मिली और पुलिस ने 25 किसानों को नूंह-गुरुग्राम बॉर्डर की सीमा से लगते रायपुर गांव से गिरफ्तार किया.
गौरतलब है कि कृषि कानूनों के विरोध में देशभर से किसान दिल्ली की ओर कूच रहे हैं. दिल्ली के सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसान इकट्ठा हो चुके हैं. इसी आंदोलन में शामिल होने के लिए रोजाना किसान निकल रहे हैं और कई किसानों को पुलिस गिरफ्तार भी कर रही है.