ETV Bharat / city

पलवल में दो दिनों में दो लाख क्विंटल की खरीदी, मैसेज के आधार पर मंडी पहुंच रहे किसान - पलवल गेहूं खरीद

पलवल जिले में 1 अप्रैल से लेकर 2 अप्रैल तक जिले की चारों मंडियों में लगभग 2 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद की गई. किसान मैसेज के आधार पर अनाज को लेकर मंडी में पहुंच रहा है.

Purchased two lakh quintals in two days
दो दिनों में दो लाख क्विंटल की खरीदी
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 2:15 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले की मंडियों में गेहूं की खरीद पूरी तैयारी के साथ की जा रही है. 1 अप्रैल से लेकर 2 अप्रैल तक जिले की चारों मंडियों में लगभग 2 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद की गई. किसान मैसेज के आधार पर अनाज को लेकर मंडी में पहुंच रहा है.

दो दिनों में दो लाख क्विंटल की खरीदी

दो दिनों में कटे 3 हजार गेट पास

मार्केट कमेटी सचिव मनोज पाराशर का कहना है कि 2 दिन में होडल अनाज मंडी के अंदर 45 हजार क्विंटल की खरीद हो चुकी है. उन्होंने बताया कि किसान मैसेज के आधार पर अपने अनाज को लेकर मंडी में पहुंच रहा है. लगभग अब तक दो दिनों में जिले के अंदर 3 हजार गेट पास कट चुके हैं.

ये भी पढ़ें: सुलतानपुरी माजरा में 7 पीडब्ल्यूडी सड़कों का शिलान्यास, आप विधायक मुकेश अहलावत रहे मौजूद

ये भी पढ़ें: मोबाइल स्नैचिंग कर भाग रहे बदमाश को पुलिसकर्मी ने किया गिरफ्तार

2 दिन में 65000 क्विंटल की खरीदी

मनोज पाराशर ने बताया कि होडल की अनाज मंडी में तीन एजेंसियों द्वारा खरीद की जा रही है. जिसमें हरियाणा वेयर हाउस, फूड सप्लाई और हैफेड शामिल हैं.इन तीनों एजेंसियों द्वारा अलग-अलग दिन बांटे गए हैं. यह अलग-अलग दिन मंडियों में खरीद करती रहेंगी. वहीं हथीन अनाज मंडी की बात करें तो हथीन की अनाज मंडी में 2 दिन के अंदर लगभग 65000 क्विंटल की खरीद की जा चुकी है.

पलवल अनाज मंडी में 730 क्विंटल की खरीद हो चुकी है. हसनपुर की अनाज मंडी में 44 हजार क्विंटल की खरीद हो चुकी है. खामी मंडी में 2 दिन के अंदर 10000 क्विंटल की खरीद की जा चुकी है.

नई दिल्ली/पलवल: जिले की मंडियों में गेहूं की खरीद पूरी तैयारी के साथ की जा रही है. 1 अप्रैल से लेकर 2 अप्रैल तक जिले की चारों मंडियों में लगभग 2 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद की गई. किसान मैसेज के आधार पर अनाज को लेकर मंडी में पहुंच रहा है.

दो दिनों में दो लाख क्विंटल की खरीदी

दो दिनों में कटे 3 हजार गेट पास

मार्केट कमेटी सचिव मनोज पाराशर का कहना है कि 2 दिन में होडल अनाज मंडी के अंदर 45 हजार क्विंटल की खरीद हो चुकी है. उन्होंने बताया कि किसान मैसेज के आधार पर अपने अनाज को लेकर मंडी में पहुंच रहा है. लगभग अब तक दो दिनों में जिले के अंदर 3 हजार गेट पास कट चुके हैं.

ये भी पढ़ें: सुलतानपुरी माजरा में 7 पीडब्ल्यूडी सड़कों का शिलान्यास, आप विधायक मुकेश अहलावत रहे मौजूद

ये भी पढ़ें: मोबाइल स्नैचिंग कर भाग रहे बदमाश को पुलिसकर्मी ने किया गिरफ्तार

2 दिन में 65000 क्विंटल की खरीदी

मनोज पाराशर ने बताया कि होडल की अनाज मंडी में तीन एजेंसियों द्वारा खरीद की जा रही है. जिसमें हरियाणा वेयर हाउस, फूड सप्लाई और हैफेड शामिल हैं.इन तीनों एजेंसियों द्वारा अलग-अलग दिन बांटे गए हैं. यह अलग-अलग दिन मंडियों में खरीद करती रहेंगी. वहीं हथीन अनाज मंडी की बात करें तो हथीन की अनाज मंडी में 2 दिन के अंदर लगभग 65000 क्विंटल की खरीद की जा चुकी है.

पलवल अनाज मंडी में 730 क्विंटल की खरीद हो चुकी है. हसनपुर की अनाज मंडी में 44 हजार क्विंटल की खरीद हो चुकी है. खामी मंडी में 2 दिन के अंदर 10000 क्विंटल की खरीद की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.