नई दिल्ली/गुरुग्राम: फार्रुखनगर थाना क्षेत्र में एक किशोरी का खुदखुशी की कोशिश करने का मामला सामने आया है. किशोरी दुष्कर्म से आहत थी. पीड़िता ने अपने परिजनों को बताया कि गांव का युवक उसे बहला फुसलाकर ले गया, जहां दूसरे युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. गुरुग्राम पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दूसरे मुख्य आरोपी की तलाश जारी है.
पुलिस के मुताबिक फार्रुखनगर की रहने वाली 16 साल की किशोरी 14 मई को अचानक घर से गायब हो गई थी. शक के आधार पर परिजन एक युवक के घर पर तलाश करने के लिए पहुंचे. पीड़िता की मां का आरोप है कि युवक के पिता ने घर के दरवाजे बंद कर लिए और उन्हें घर में घुसने नहीं दिया.
किशोरी ने की फांसी लगाने की कोशिश
वहीं रात करीब 9:30 बजे पीड़िता खुद ही घर आ गई और उसने रोते हुए अपनी मां को अपनी आप बीती बताई. किशोरी ने बताया कि राज उसको बहला-फुसलाकर ले गया. जहां अजय नाम के एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके खुलासे के बाद जब पीड़िता के परिजन आरोपी राज के घर पहुंचे. इसी दौरान इस घटना से आहत किशोरी ने फंदा लगाकर खुदखुशी की कोशिश की.
पीड़िता की मां के बयान पर मानेसर महिला थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी अजय और राज के खिलाफ पास्को एक्ट समेत अन्य कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी राज को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे आरोपी अजय की तलाश जारी है.