नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ (Ghaziabad nagar aayukt nitin gaur) ने बुधवार को कर वसूली संबंधित टीम के साथ बैठक करते हुए टैक्स वसूली रिपोर्ट की जांच की. जोनल प्रभारी ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कर वसूली का टारगेट 31 करोड़ रुपये हैं. जिसमें से वर्तमान में 17 करोड़ 76 लाख रुपए की वसूली की जा चुकी है. जिन क्षेत्रों में 40% से कम की वसूली हुई है, नगर आयुक्त ने वहां नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए कॉमर्शियल प्रॉपर्टी पर वसूली की कार्रवाई को तेज करने के लिए कहा .
ये भी पढ़ें : कुत्ता पालें, मगर रखें नियमों का ख़्याल वरना गाजियाबाद नगर निगम लगा सकता है जुर्माना
नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने गाजियाबाद नगर निगम की आय को बढ़ाने के लिए अत्यधिक वसूली के लिए टारगेट बनाते हुए काम करने का निर्देश दिया है. जिसमें लाइसेंस, गृह कर के साथ-साथ कॉमर्शियल प्रॉपर्टी से भी वसूली बढ़ाने के लिए कहा गया. जिस पर प्रतिदिन की रिपोर्ट संबंधित अधिकारी को प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए गए.
नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने शहर भ्रमण के दौरान सिटी ज़ोन के जोनल कार्यालय का जायजा भी लिया. जिसके अंतर्गत नगर आयुक्त ने जोनल प्रभारी समेत उपस्थित स्टाफ से मुलाकात की और कार्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. उपस्थित जोनल प्रभारी गजेंद्र सिंह को नगर आयुक्त महोदय ने जोनल कार्यालय को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए. उन्होंने स्टोर रूम, पुराना फर्नीचर, रद्दी, जोनल कार्यालय की बिल्डिंग व अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप