नई दिल्ली/गाजियाबाद: भारतीय किसान यूनियन ने 6 फरवरी को देश भर में 3 घंटे के चक्का जाम का एलान किया था. शुक्रवार को किसान नेताओं ने साफ कर दिया था कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं किया जाएगा. वहीं विभिन्न राज्यों में किसानों ने शनिवार को चक्का जाम किया.
'किसानों ने आज अपनी नाराजगी जाहिर की है'
किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह ने कहा कि शनिवार को किसानों का चक्का जाम पूरी तरह से सफल रहा. देश का कोई ऐसा जिला नहीं है, जहां आज चक्का जाम न हुआ हो. केवल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं किया गया. चक्का जाम के माध्यम से किसानों ने आज अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तमाम जिलों में किसानों ने जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है.