नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी थाना इलाके से एक खौफनाक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें सड़क पर युवक की पिटाई की जा रही है. पिटाई के बाद युवक की मौत हो गई.
लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या
मामला सोमवार दोपहर का है. जब अजय नाम के युवक की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वीडियो बेहद खौफनाक है. अजय की पिटाई की जा रही है. हैरत की बात ये है कि ट्रैफिक अपनी गति में चल रहा है और लोगों ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की.
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया
मामले में शाम को पुलिस ने गोविंद नाम के आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली है. बताया जा रहा है कि गोविंद और अजय के बीच एक फूलों के ठिये को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके चलते गोविंद ने अपने साथी के साथ लोहे की रॉड से पीट-पीटकर अजय की हत्या कर दी.
फूलों की छोटी दुकान का विवाद
फूलों के ठेले पर कुछ दिन पहले भी विवाद हुआ था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. उस विवाद का वीडियो भी वायरल हुआ है. आरोपी ने पहले ही जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी पहले भी चाकू लेकर ही ठेले पर पहुंचा था. सवाल उठ रहा है कि अगर पहले ही बड़ी कार्रवाई हो गई होती तो शायद आज अजय जिंदा होता.