ETV Bharat / city

VIRAL VIDEO : भाभी को फोन करके अश्लील बातें करने वाले देवर की जमकर पिटाई

गाजियाबाद में एक युवक की सड़क पर पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो सैकड़ों लोग देख चुके हैं. जब पुलिस ने जांच की तो पूरे मामले का खुलासा हो पाया. दरअसल, वीडियो में पिटता दिख रहा युवक अपनी भाभी को फोन करके अश्लील बातें करता था. पढ़ें पूरी खबर...

गाजियाबाद में युवक की सड़क पर पिटाई
गाजियाबाद में युवक की सड़क पर पिटाई
author img

By

Published : May 26, 2022, 7:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अपनी ही भाभी को फोन करके उनसे अश्लील बातें करने वाले युवक की उसी के रिश्तेदारों ने जमकर पिटाई कर दी. इससे जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने पिटाई करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि युवक के बारे में पता चला है कि वह अपने मामा के बेटे की पत्नी को फोन करके उनसे अश्लील बातें करता था, जिसकी जानकारी महिला ने अपने परिवार वालों को दी.

पूरा मामला गाजियाबाद के मोहन नगर इलाके का है. यहां कल से एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा था. पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए शिकायत दर्ज कर ली और मामले की सच्चाई पता करने की कोशिश में जुट गई. जांच के बाद पता चला कि युवक साहिबाबाद इलाके का रहने वाला है. वीडियो में जो लोग युवक की पिटाई कर रहे थे, वे उसके रिश्तेदार हैं. पता चला कि युवक अपनी ही भाभी को फोन करके उनसे अश्लील बातें करता था. भाभी ने कई युवक को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन वह नहीं माना.



ये भी पढ़ें: दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, गोगी गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार

इसके बाद भाभी ने इसकी जानकारी अपने परिवार वालों को दे दी, जिसके बाद युवक को रोड पर देखते ही संबंधित लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसी बीच किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग युवक की डंडे से पिटाई कर रहे हैं. पूरा घटनाक्रम मोहन नगर के मेट्रो स्टेशन के पास हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पूरे मामले से रहस्य का पर्दा उठ गया. फिलहाल युवक की पिटाई करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस का यह कहना है कि अगर युवक के खिलाफ उसकी भाभी की तरफ से कोई शिकायत आएगी तो उस पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है. हिरासत में लिए गए आरोपियों ने कानून अपने हाथ में लिया हैं, जबकि उन्हें मामले की शिकायत थाने में करना चाहिए था. बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स युवक को बेबस व्यक्ति की तरह प्रस्तुत कर रहे थे. ऐसे में जब सच्चाई सामने आई है तो मामला कुछ और ही निकला.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अपनी ही भाभी को फोन करके उनसे अश्लील बातें करने वाले युवक की उसी के रिश्तेदारों ने जमकर पिटाई कर दी. इससे जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने पिटाई करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि युवक के बारे में पता चला है कि वह अपने मामा के बेटे की पत्नी को फोन करके उनसे अश्लील बातें करता था, जिसकी जानकारी महिला ने अपने परिवार वालों को दी.

पूरा मामला गाजियाबाद के मोहन नगर इलाके का है. यहां कल से एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा था. पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए शिकायत दर्ज कर ली और मामले की सच्चाई पता करने की कोशिश में जुट गई. जांच के बाद पता चला कि युवक साहिबाबाद इलाके का रहने वाला है. वीडियो में जो लोग युवक की पिटाई कर रहे थे, वे उसके रिश्तेदार हैं. पता चला कि युवक अपनी ही भाभी को फोन करके उनसे अश्लील बातें करता था. भाभी ने कई युवक को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन वह नहीं माना.



ये भी पढ़ें: दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, गोगी गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार

इसके बाद भाभी ने इसकी जानकारी अपने परिवार वालों को दे दी, जिसके बाद युवक को रोड पर देखते ही संबंधित लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसी बीच किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग युवक की डंडे से पिटाई कर रहे हैं. पूरा घटनाक्रम मोहन नगर के मेट्रो स्टेशन के पास हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पूरे मामले से रहस्य का पर्दा उठ गया. फिलहाल युवक की पिटाई करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस का यह कहना है कि अगर युवक के खिलाफ उसकी भाभी की तरफ से कोई शिकायत आएगी तो उस पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है. हिरासत में लिए गए आरोपियों ने कानून अपने हाथ में लिया हैं, जबकि उन्हें मामले की शिकायत थाने में करना चाहिए था. बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स युवक को बेबस व्यक्ति की तरह प्रस्तुत कर रहे थे. ऐसे में जब सच्चाई सामने आई है तो मामला कुछ और ही निकला.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.