नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : अगर आप भी किसी सस्ते लोन लेने की लालच में कोई ऐप डाउनलोड कर रहे हैं, तो ध्यान रखिए. आप की प्राइवेट तस्वीरें वायरल हो सकती हैं. जी हां.. यह खुलासा ग़ाज़ियाबाद साइबर पुलिस ने किया है. इसी तरह के एक मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास दर्जनों लोगों के प्राइवेट फोटो बरामद हुए हैं. आरोपी इन्हीं फोटो के माध्यम से लोगों को ब्लैकमेल कर रहे थे. अब तक करोड़ों की वसूली ब्लैकमेल करके कर चुके हैं.
साइबर सेल ने चार आरोपियों मोहाल, सुनील, बलराम और फुरकान को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक लोगों को लोन देने के नाम पर एक ऐप डाउनलोड करवाया जाता था. उस ऐप को डाउनलोड करते ही आरोपी अपने शिकार के मोबाइल फोन को हैक कर लेते थे. क्योंकि ऐप में जैसे ही शिकार अपनी डिटेल डालकर ऐप को एलाऊ करता था. वैसे ही पूरा डाटा आरोपियों के पास आ जाता था.
इसके बाद पीड़ित की गैलरी में जाकर उसकी प्राइवेट फोटो निकाली जाती थी. उसे धमकी दी जाती थी कि अगर रुपए नहीं दिए गए तो प्राइवेट फोटो वायरल कर देंगे. इसके बाद पीड़ित से उगाही की जाती थी. पुलिस को आरोपियों के पास से 70 बैंक खातों की डिटेल मिली है. जिसमें करोड़ों का ट्रांजैक्शन हुआ है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों का गैंग सिर्फ दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि बेंगलुरु से लेकर चेन्नई तक काम कर रहा है. उनके साथी अभी फरार भी हैं. जो लगातार लोगों को ट्रैप कर रहे हैं.
पीड़ित जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड करता था. उसका फोन हैक कर लिया जाता था. फिर पूरा खेल शुरू होता था. आरोपियों के फोन में से कई आपत्तिजनक फोटो बरामद किए गए हैं. पुलिस अब इस गैंग के बाकी साथियों की तलाश में जुटी हुई है.