नई दिल्ली/गाजियाबाद : लोनी नगर पालिका की टंकी का एक वीडियो वायरल हुआ है. टंकी पर कुछ युवक चढ़े हुए हैंय बताया जा रहा है कि इसी तरह से आए दिन कुछ युवक टंकी पर चढ़ जाते हैं और वहां सेल्फी लेते हैं. सेल्फी का ये खेल मौत का खेल भी साबित हो सकता है.
टंकी पर सेल्फी के लिए चढ़े युवकों को वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. सवाल ये है कि इस लापरवाही पर कब कोई ठोस कदम उठाया जाएगा, क्योंकि यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. टंकी परिसर की सुरक्षा के लिए जिस चौकीदार को रखा गया है उससे बात की गई तो उसका कहना है कि वो कुछ देर के लिए कहीं चला गया था. इसी दौरान ये लड़के टंकी के ऊपर चढ़ गए.
पहले भी हो चुका है हादसा
सार्वजिक टंकियों पर इस तरह के हादसे पहले भी सामने आ चुके हैं, जब टंकी से गिरकर या कूदकर लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में केयरटेकर की पूरी जिम्मेदारी होती है. इसको सरकारी डिपार्टमेंट द्वारा लगाया जाता है, लेकिन कई बार छोटी सी लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ जाती है. जो युवक सेल्फी के लिए इस तरह का काम करते हैं, उन्हें भी समझाने की जरूरत है। इस तरह का खतरा उन्हें मोल नहीं लेना चाहिए.
अधिकारियों ने कही जांच की बात
वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों के पास भी पहुंचा है और मामले की जांच की बात कही गई है. वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान करने की भी कोशिश की जा रही है, क्योंकि चौकीदार के अचानक आ जाने से युवक मौके से भाग खड़े हुए.